Restaurant Brands Asia Shares: 1.5 करोड़ शेयरों के लेन-देन ने बढ़ाई चमक, 6% उछल गए भाव

Restaurant Brands Asia Shares: बर्गर किंग इंडिया को ऑपरेट करने वाली रेस्टोरेंट ब्रांड्स एशिया के शेयरों में आज जोरदार तेजी दिखी। एक बड़े ट्रेड में इसके करीब 1.5 करोड़ शेयरों का लेन-देन हुआ, इसने शेयरों को लेकर माहौल पॉजिटिव कर दिया। इसके चलते शेयर 6 फीसदी से अधिक उछल गए। शेयरों की इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है

अपडेटेड Aug 01, 2024 पर 4:38 PM
Story continues below Advertisement
चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2024 Restaurant Brands Asia के लिए मिली-जुली रही। (File Photo- Pexels)

Restaurant Brands Asia Shares: बर्गर किंग इंडिया को ऑपरेट करने वाली रेस्टोरेंट ब्रांड्स एशिया के शेयरों में आज जोरदार तेजी दिखी। एक बड़े ट्रेड में इसके करीब 1.5 करोड़ शेयरों का लेन-देन हुआ, इसने शेयरों को लेकर माहौल पॉजिटिव कर दिया। इसके चलते शेयर 6 फीसदी से अधिक उछल गए। शेयरों की इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज BSE पर यह 3.46 फीसदी की बढ़त के साथ 111.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 6.19 फीसदी उछलकर 114.70 रुपये के भाव तक पहुंच गया था।

किस भाव पर हुआ Restaurant Brands Asia के शेयरों का लेन-देन

आज रेस्टोरेंट ब्रांड्स एशिया के करीब 1.5 करोड़ शेयरों का एक बड़ी डील के तहत लेन-देन हुआ। यह कंपनी की 2.8 फीसदी इक्विटी होल्डिंग के बराबर है। इस डील के तहत 113 रुपये के औसत भाव पर शेयरों का लेन-देन हुआ यानी कि सौदे की वैल्यू करीब 168.5 करोड़ रुपये रही। हालांकि यह नहीं पता चल पाया कि इन शेयरों को किसने बेचा और किसने खरीदा।


कैसी है रेस्टोरेंट ब्रांड्स एशिया की कारोबारी सेहत?

चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2024 रेस्टोरेंट ब्रांड्स एशिया के लिए मिली-जुली रही। जून तिमाही में इसका ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 16 फीसदी उथलकर 490.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसने सालाना आधार पर 60 नए स्टोर्स खोले लेकिन तिमाही आधार पर एक ही नए स्टोर खोले। हालांकि जून तिमाही में इसका घाटा सालाना आधार पर 22.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 26.94 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

शेयरों की बात करें तो पिछले साल 15 नवंबर 2023 को यह एक साल के रिकॉर्ड ऊंचे स्तर 137.85 रुपये पर था। इस लेवल से 9 महीने में यह 33 फीसदी से अधिक फिसलकर 4 जून 2024 को एक साल के निचले स्तर 91.70 रुपये पर आ गया। इस निचले स्तर से यह करीब 22 फीसदी रिकवर हो चुका है लेकिन अभी भी यह एक साल के हाई से करीब 19 फीसदी डाउनसाइड है।

HAL Share Price: लगातार तीसरे दिन टूटे शेयर, इस कारण बिकवाली का भारी दबाव

Maruti Suzuki Shares: जून तिमाही में गिरी छोटे कारों की बिक्री, फिर भी 4% उछलकर शेयर पहुंचे रिकॉर्ड हाई पर, अब क्या करें?

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।