Get App

Sunteck Realty Shares: Q3 में 537% बढ़ा मुनाफा, शेयरों में आई 11% से अधिक तेजी

Sunteck Realty Share Price: लग्जरी रियल एस्टेट डेवलपर सनटेक का दिसंबर तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 6 गुना से अधिक और रेवेन्यू 3 गुना से अधिक बढ़ गया। इसके चलते घरेलू मार्केट में तेज बिकवाली के दौरान भी यह संभला रहा। शानदार नतीजे पर तो शेयर इंट्रा-डे में रॉकेट की स्पीड से 11 फीसदी से अधिक ऊपर उछल गए थे। चेक करें नतीजे की खास बातें

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 21, 2025 पर 4:02 PM
Sunteck Realty Shares: Q3 में 537% बढ़ा मुनाफा, शेयरों में आई 11% से अधिक तेजी
Sunteck Realty Q3 Result: दिसंबर 2024 तिमाही में सनटेक रियल्टी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 281 फीसदी उछलकर ₹162 करोड़ पर पहुंच गया।

Sunteck Realty Share Price: घरेलू मार्केट में आज बिकवाली का काफी दबाव है। इस दबाव के बीच रियल्टी सेक्टर की दिग्गज कंपनी सनटेक रियल्टी के शेयर रॉकेट की स्पीड से 11 फीसदी से अधिक ऊपर उछल गए। लग्जरी रियल एस्टेट डेवलपर सनटेक के शेयरों में यह तेजी दिसंबर 2024 तिमाही के शानदार नतीजे पर आई है। आज बीएसई पर यह 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 493.00 रुपये के भाव पर बंद है। इंट्रा-डे में यह 11.19 फीसदी के उछाल के साथ 546.00 रुपये के भाव पर पहुंच गया था। दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 6 गुना से अधिक और रेवेन्यू 3 गुना से अधिक बढ़ गया।

Sunteck Realty Q3 Result की खास बातें

दिसंबर 2024 तिमाही में सनटेक रियल्टी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 281 फीसदी उछलकर ₹162 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान ईबीआईटीडीए भी (-) 15 करोड़ से उबरकर 48 करोड़ पर पहुंच गया। EBITDA मार्जिन भी तेजी से सुधरकर 30 फीसदी पर पहुंच गया। शुद्ध मुनाफा 537 फीसदी उछलकर 43 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2023 में यह 10 करोड़ रुपये के नेट लॉस में थी। प्री-सेल्स सालाना आधार पर 40 फीसदी उछलकर ₹635 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन कलेक्शंस इस दौरान ₹438 करोड़ से गिरकर ₹336 करोड़ पर आ गया।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें