Sunteck Realty Share Price: घरेलू मार्केट में आज बिकवाली का काफी दबाव है। इस दबाव के बीच रियल्टी सेक्टर की दिग्गज कंपनी सनटेक रियल्टी के शेयर रॉकेट की स्पीड से 11 फीसदी से अधिक ऊपर उछल गए। लग्जरी रियल एस्टेट डेवलपर सनटेक के शेयरों में यह तेजी दिसंबर 2024 तिमाही के शानदार नतीजे पर आई है। आज बीएसई पर यह 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 493.00 रुपये के भाव पर बंद है। इंट्रा-डे में यह 11.19 फीसदी के उछाल के साथ 546.00 रुपये के भाव पर पहुंच गया था। दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 6 गुना से अधिक और रेवेन्यू 3 गुना से अधिक बढ़ गया।
