Credit Cards

Suraj Estate Shares: मुंबई में खरीदी करोड़ों की जमीन, शानदार प्लान पर शेयरों में लगा अपर सर्किट

Suraj Estate Shares: सूरज एस्टेट डेवलपर्स ने मुंबई के माहिम में करोड़ों रुपये की जमीन खरीदी है। रियल एस्टेट डेवलपर का प्लान इस जमीन पर कॉमर्शियल बिल्डिंग तैयार करना है। इस प्लान पर आज शेयरों को शानदार सपोर्ट मिला और 5 फीसदी उछलकर यह अपर सर्किट पर चला गया। चेक करें कंपनी का पूरा प्लान जिस पर शेयर उछल गए

अपडेटेड Dec 05, 2024 पर 4:53 PM
Story continues below Advertisement
Suraj Estate ने अपनी पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी आइकॉनिक प्रॉपर्टी डेवलपर्स के जरिए मुंबई में के माहिम (वेस्ट) में सेनापति बापट मार्ग पर 1464 स्क्वॉयर मीटर (ककीह 15,758 स्क्वॉयर फीट) जमीन खरीदी है।

Suraj Estate Shares: रियल एस्टेट डेवलपर सूरज एस्टेट डेवलपर्स के शेयरों में आज खरीदारी का अच्छा रुझान दिखा। मुंबई के माहिम में इसकी पूर्ण मालिकाना हक वाली एक सब्सिडियरी ने एक खाली जमीन खरीद ली जिसका असर शेयरों पर भी दिखा और यह उछलकर अपर सर्किट पर पहुंच गया। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे शेयर थोड़े नरम पड़े हैं लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। दिन के आखिरी में बीएसई पर यह 1.27 फीसदी के उछाल के साथ 681.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 5 फीसदी उछलकर 706.95 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गया था।

Suraj Estate का क्या है प्लान?

सूरज एस्टेट ने अपनी पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी आइकॉनिक प्रॉपर्टी डेवलपर्स के जरिए मुंबई में के माहिम (वेस्ट) में सेनापति बापट मार्ग पर 1464 स्क्वॉयर मीटर (ककीह 15,758 स्क्वॉयर फीट) जमीन खरीदी है। यह खरीदारी 101 करोड़ रुपये में हुई। कंपनी यहां एक कॉमर्शियल बिल्डिंग तैयार करेगी जिसमें कॉरपेट एरिया 1.03 लाख स्क्वॉयर फीट होगा और ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यू (GDV) करीब 525 करोड़ रुपये की होगी।


कैसी है कारोबारी सेहत

अब सूरज एस्टेट के कारोबारी सेहत की बात करें तो सितंबर 2024 तिमाही में इसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 88 फीसदी उछलकर 31.83 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू भी 103.46 करोड़ रुपये से 109.10 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। अब शेयरों की बात करें इसने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। 27 मार्च 2024 को यह 256.00 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 5 ही महीने में यह करीब 229 फीसदी उछलकर 20 अगस्त 2024 को 842.00 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस हाई से यह करीब 18 फीसदी डाउनसाइड है।

PG Electroplast Shares: QIP के सपोर्ट पर शेयर बने रॉकेट, छू दी नई ऊंचाई

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।