Suzlon Energy Share Price: विंड एनर्जी सेक्टर दिग्गज कंपनी सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) ने आज 9 अगस्त को इतिहास रच दिया। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन पहली बार 1 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया। कारोबार के दौरान, Suzlon के शेयर 3 प्रतिशत से अधिक बढ़कर अपने 52-सप्ताह के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। 8 अगस्त तक के आंकड़ों के मुताबिक, भारतीय शेयर बाजार में सूचीबद्ध सिर्फ 98 कंपनियों का मार्केट कैप ही 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक था। अब Suzlon Energy इस प्रतिष्ठित क्लब में शामिल होने वाली 99वीं कंपनी बन गई है। पिछले 5 दिनों में कंपनी के शेयरों में 9 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई है। वहीं पिछले 12 महीनों में इसने अपने निवेशकों को 280 प्रतिशत से अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।