Suzlon Shares: सुजलॉन एनर्जी के शेयर 4.5% टूटे, इस कारण आई तेज गिरावट, चार ब्रोकरेज फर्मों ने दिए नए टारगेट

Suzlon Energy Share Price: सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में आज 13 अगस्त को 4% से अधिक की गिरावट देखने को मिली। कंपनी ने एक दिन पहले अपने जून तिमाही के नतीजे जारी किए थे, जो बाजार की उम्मीदों से कमजोर रहे थे। इसी के बाद इसके शेयरों में यह गिरावट देखने को मिली है। नतीजों के बाद कई ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के लिए अपने टारगेट प्राइस घटा दिए

अपडेटेड Aug 13, 2025 पर 5:37 PM
Story continues below Advertisement
Suzlon Energy Shares: पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 8% की गिरावट आ चुकी है

Suzlon Energy Share Price: सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में आज 13 अगस्त को 4.5% से अधिक की गिरावट देखने को मिली। कंपनी ने एक दिन पहले अपने जून तिमाही के नतीजे जारी किए थे, जो बाजार की उम्मीदों से कमजोर रहे थे। इसी के बाद इसके शेयरों में यह गिरावट देखने को मिली है। नतीजों के बाद कई ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के लिए अपने टारगेट प्राइस घटा दिए। इसके अलावा कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर हिमांशु मोदी ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसका भी असर कंपनी के शेयरों पर देखने को मिला।

सुजलॉन एनर्जी का शुद्ध मुनाफा जून तिमाही में 7.3 फीसदी बढ़कर 324.32 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में 302.29 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 55 प्रतिशत बढ़कर 3,132 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,021 करोड़ रुपये रहा था।

मोतीलाल ओसवाल ने दिया ₹80 तक का टारगेट

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (MOFSL) के मुताबिक, कंपनी की डिलीवरी, रेवेन्यू और EBITDA अनुमान के अनुरूप रहे। लेकिन एडजस्टेड शुद्ध मुनाफे (PAT) में कमी आई, जिसका कारण एक डेफर्ड टैक्स चार्ज था। ब्रोकरेज ने कहा, "हमने वित्त वर्ष 2026 के एडजस्टेड शुद्ध मुनाफे के अनुमान में 25% की कटौती की है और 25% का प्रभावी टैक्स रेट जोड़ा है। वित्त वर्ष 2027 में टैक्स रेट को 12% किया है। हम FY27 के EPS पर 35x P/E लागू कर 80 रुपये का टारगेट तय करते हैं।"


ब्रोकरेज ने ग्रुप CFO हिमांशु मोदी के इस्तीफे पर कहा कि कंपनी के बैलेंस शीट टर्नअराउंड में उनकी अहम भूमिका रही है। ऐसे में शॉर्ट-टर्म में यह खबर नेगेटिव असर डाल सकती है।

JM फाइनेंशियल ने 78 रुपये का टारगेट

कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता 4.5 GW है और ऑर्डर बुक 5.7 GW की है। JM फाइनेंशियल का कहना है कि जैसे-जैसे यूटिलिटीज के नए रिन्यूएबल एनर्जी टेंडर धीमे पड़ रहे हैं, वैसे-वैसे कमर्शियल और इंडस्ट्रियल ग्राहक खासकर विंड एनर्जी सेगमेंट में ग्रोथ को आगे बढ़ा रहे हैं।

ब्रोकरेज ने कहा, "कंपनी की मौजूदा इंस्टॉलेशन पिछले तीन तिमाहियों से डिलीवरी के केवल 20% पर टिके हुए हैं, जो चिंता का कारण है। वित्त वर्ष 26/वित्त वर्ष 27 में 2500 मेगावाट/3100 मेगावाट की डिलीवरी को ध्यान में रखते हुए, हम क्रमश: 1.51 रुपये/2.31 रुपये के EPS पर पहुंचते हैं। हम इस शेयर 78 रुपये के नए टारगेट के साथ हमारी BUY रेटिंग बनाए रखते हैं।"

ICICI सिक्योरिटीज ने 76 रुपये का दिया टारगेट

ICICI सिक्योरिटीज ने कहा कि जून तिमाही में में सुजलॉन ने अपनी अब तक की सबसे बड़ी Q1 एक्जिक्यूशन दर्ज की और 1 गीगावाट के नए ऑर्डर हासिल किए। कंपनी की ऑर्डर बुक 5.7 GW की है, जो FY25 एक्जिक्यूशन से 3.7 गुना है। ब्रोकरेज ने कहा, "हम अगले 2–3 साल में मजबूत ऑर्डर पाइपलाइन की उम्मीद करते हैं। हम शेयर पर BUY की रेटिंग बरकरार रखते हुए 76 रुपये का टारगेट रखते हैं।"

नुवामा ने घटाया टारगेट

नुवामा ने बताया कि जून तिमाही में 444 मेगावाट का एक्जिक्यूशन हुआ, जो उम्मीद से थोड़ा कम था। कंपनी का रेवेन्यू 3,100 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 55% ज्यादा है। लेकिन यह रेवेन्यू हमारे अनुमान से 6% कम है। नुवामा ने टारगेट प्राइस 68 रुपये से घटाकर 67 रुपये कर दिया है।

दोपहर 12 बजे के करीब, सुजलॉन एनर्जी के शेयर 4.55 फीसदी की गिरावट के साथ 60.26 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 8 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।

यह भी पढ़ें- Paytm Share Price: आरबीआई के बैन हटाते ही 6% उछला शेयर, बना नया 52-वीक हाई, अब ₹1,400 तक जा सकता है भाव?

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Vikrant singh

Vikrant singh

First Published: Aug 13, 2025 12:33 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।