Suzlon Energy Share Price: सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में आज 13 अगस्त को 4.5% से अधिक की गिरावट देखने को मिली। कंपनी ने एक दिन पहले अपने जून तिमाही के नतीजे जारी किए थे, जो बाजार की उम्मीदों से कमजोर रहे थे। इसी के बाद इसके शेयरों में यह गिरावट देखने को मिली है। नतीजों के बाद कई ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के लिए अपने टारगेट प्राइस घटा दिए। इसके अलावा कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर हिमांशु मोदी ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसका भी असर कंपनी के शेयरों पर देखने को मिला।