Suzlon Energy Share Price: विंड टर्बाईन बनाने वाली दिग्गज कंपनी सुजलॉन एनर्जी को एक नया ग्राहक मिला है। इसके साथ ही कंपनी को दस दिनों के भीतर तीसरा ऑर्डर मिल गया। इसके चलते सुजलॉन के शेयरों ने आज तगड़ी रिकवरी की। इंट्रा-डे में यह ढाई फीसदी से अधिक टूटकर 44.21 रुपये के भाव तक टूट गया था। हालांकि फिर कंपनी के खुलासे ने शेयरों में चाबी भर दी। उछलकर यह 5 फीसदी के अपर सर्किट 47.62 रुपये पर पहुंच गया और इसी भाव पर यह बंद भी हुआ है। इसका फुल मार्केट कैप 64,767.98 करोड़ रुपये है।