Suzlon Energy Shares: पवन चक्की बनाने वाली कंपनी सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के शेयर मंगलवार को 5 प्रतिशत की अपनी ऊपरी सर्किट सीमा को छूकर 27.05 रुपये के भाव बंद हुए। इसके साथ ही यह शेयर लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ है। यह 5 अगस्त 2015 के बाद का स्टॉक का उच्चतम स्तर है। मंगलवार की उछाल के साथ, यह स्टॉक 2023 में अबतक करीब 150 प्रतिशत से अधिक चढ़ चुका है। वहीं पिछले 12 महीने में यह स्टॉक करीब 242 फीसदी चढ़ चुका है।
पिछले हफ्ते दिलीप सांघवी और उनके एसोसिएट्स ने सुजलॉन एनर्जी के साथ किए अपने शेयरहोल्डिंग एग्रीमेंट को खत्म करने का फैसला किया था, जिसके बाद से यह स्टॉक फोकस में है। हालांकि, कंपनी ने साफ किया था इस समझौते की समाप्ति से उसके कारोबार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
दिलीप सांघवी ने इस मौके पर अलग से जारी एक बयान में कहा था कि उन्होंने भले ही कंपनी के साथ अपना शेयरहोल्डिंग एग्रीमेंट औपचारिक रूप से समाप्त कर दिया है, लेकिन वह और उनकी कंपनियां आगे भी इसमें अपना निवेश बनाए रखेंगी।
दिलीप सांघवी और उनके एसोसिएट्स ने सुजलॉन एनर्जी के साथ पहली बार 2015 में शेयरहोल्डिंग एग्रीमेंट किया था, जब उन्होंने इस कंपनी में 1,800 करोड़ रुपये लगाए थे। फिर फरवरी 2022 में उन्होंने इस एग्रीमेंट को रिवाइज किया था।
जून तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, दिलीप सांघवी के परिवार के सदस्यों और उनकी कंपनियों के पास Suzlon Energy में कम से कम 7.4 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।