Suzlon Energy Shares: सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में गुरुवार 29 को तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला। शेयर ने कारोबार की शुरुआत हरे निशान में की, लेकिन फिर जल्द ही यह करीब 3 फीसदी तक गिरकर लाल निशान में चला गया। सुबह 10.40 बजे के करीब, सुजलॉन एनर्जी के शेयर 2.28 फीसदी की गिरावट के साथ 64.81 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में यह गिरावट ऐसे समय में आई है, जब कंपनी आज 29 मई को अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी करने वाली है। इससे पहले पिछले 4 दिनों से इस शेयर में तेजी देखी जा रही थी। इन 4 दिनों में सुजलॉन एनर्जी के शेयरों का भाव 8 फीसदी बढ़ा था।