Get App

Suzlon Energy Vs Inox Wind: किसका वैल्यूएशन है बेहतर? टेक्निकल से Q2 नतीजों तक पूरी डिटेल

Suzlon Energy Vs Inox Wind: हाल ही में करेक्शन के बावजूद सुजलॉन एनर्जी ने 2024 में अब तक 70 फीसदी का रिटर्न दिया है। इसी अवधि के दौरान आईनॉक्स विंड के शेयरों में 57% की तेजी देखी गई है। ये दोनों मल्टीबैगर स्टॉक इस साल की शुरुआत में अपने नए हाई पर पहुंच गए थे

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 03, 2024 पर 5:16 PM
Suzlon Energy Vs Inox Wind: किसका वैल्यूएशन है बेहतर? टेक्निकल से Q2 नतीजों तक पूरी डिटेल
Suzlon Energy Vs Inox Wind: रिन्यूएबल एनर्जी स्टॉक सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड और आईनॉक्स विंड लिमिटेड ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है।

Suzlon Energy Vs Inox Wind: रिन्यूएबल एनर्जी स्टॉक सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड और आईनॉक्स विंड लिमिटेड ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। हालांकि, पिछले कुछ समय से ये शेयर दबाव में हैं। सुजलॉन की बात करें तो यह शेयर अपने 52-वीक हाई से अब भी करीब 24 फीसदी नीचे है। वहीं, आईनॉक्स विंड का शेयर अपने 52-वीक हाई से 21 फीसदी टूट चुका है। सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में आज 1.12 फीसदी की गिरावट आई है और यह 65.41 रुपये के भाव पर आ गया है। हालांकि, आईनॉक्स विंड के शेयर 2.94 फीसदी की बढ़त के साथ 206.75 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं।

हाल ही में करेक्शन के बावजूद सुजलॉन एनर्जी ने 2024 में अब तक 70 फीसदी का रिटर्न दिया है। इसी अवधि के दौरान आईनॉक्स विंड के शेयरों में 57% की तेजी देखी गई है। ये दोनों मल्टीबैगर स्टॉक इस साल की शुरुआत में अपने नए हाई पर पहुंच गए थे। सुजलॉन एनर्जी ने 12 सितंबर को 86.04 रुपये और आईनॉक्स विंड ने 23 सितंबर को 261.90 रुपये के लेवल को छू लिया था।

Suzlon Vs Inox Wind: टेक्निकल

टेक्निकल इंडिकेटर्स की बात करें तो दोनों स्टॉक एक जैसे लगते हैं। सुजलॉन एनर्जी के शेयरों का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 51.6 पर है, जबकि आईनॉक्स विंड के शेयरों का RSI 50 है। ये आंकड़े दिखाते हैं कि वर्तमान में दोनों स्टॉक ओवरबॉट या ओवरसोल्ड जोन में नहीं है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें