Suzlon Energy Vs Inox Wind: रिन्यूएबल एनर्जी स्टॉक सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड और आईनॉक्स विंड लिमिटेड ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। हालांकि, पिछले कुछ समय से ये शेयर दबाव में हैं। सुजलॉन की बात करें तो यह शेयर अपने 52-वीक हाई से अब भी करीब 24 फीसदी नीचे है। वहीं, आईनॉक्स विंड का शेयर अपने 52-वीक हाई से 21 फीसदी टूट चुका है। सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में आज 1.12 फीसदी की गिरावट आई है और यह 65.41 रुपये के भाव पर आ गया है। हालांकि, आईनॉक्स विंड के शेयर 2.94 फीसदी की बढ़त के साथ 206.75 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं।