Suzlon Share Price: विंड टर्बाइन बनाने वाली कंपनी सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से खरीदारी का रुझान दिख रहा है। दमदार खरीदारी के कारण शेयरों ने आज अपर सर्किट छू लिया और छह साल के हाई पर पहुंच गया। इसके शेयर 24 अगस्त को इंट्रा-डे में 22.80 रुपये (Suzlon Energy Share Price) तक पहुंच गए। यह मई 2017 के बाद सुजलॉन के शेयरों का सबसे ऊंचा लेवल है। इस प्रकार अब यह क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) इश्यू के लिए तय किए भाव से करीब 25 फीसदी ऊपर चढ़ चुका है। क्यूआईपी इश्यू के लिए 17.55 रुपये का भाव फिक्स किया था। इसके शेयरों में यह तेजी क्यूआईपी इश्यू के चलते ही जारी है।
QIP इश्यू से कैसे मिला सपोर्ट
करीब 10 दिन पहले 14 अगस्त को सुजलॉन एनर्जी ने क्यूआईपी के जरिए 2000 करोड़ रुपये का फंड जुटाया था। इस इश्यू के तहत एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, बीएनबी पारिबास, बंधन म्यूचुअल फंड, गोल्डमैन सैक्स, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, मैक्स लाईफ इंश्योरेंस और इनवेस्को म्यूचुअल फंड को इश्यू का 5-5 फीसदी शेयर अलॉट किया गया। इन दिग्गजों के निवेश के चलते सुजलॉन एनर्जी को लेकर माहौल पॉजिटिव बना है। क्यूआईपी के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कर्ज चुकाने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।
10 महीने में 232% चढ़ा है Suzlon
सुजलॉन के शेयर पिछले साल 13 अक्टूबर 2022 को 6.60 रुपये पर था। यह इसका एक साल का निचला स्तर है। करीब 10 महीने में यह 232 फीसदी से उछलकर आज 21.93 रुपये पर पहुंच गया। यह इसका छह साल का हाई है। सुजलॉन विंड टर्बाईन सेगमेंट की कंपनी है। एक समय इसके शेयर शानदार ऊंचाई पर थे लेकिन यह निवेशकों के लिए यह बुरा निवेश साबित हुआ। 9 जून 2008 को इंट्रा-डे में यह 460 रुपये तक पहुंच गया था। हालांकि इस लेवल से फिलहाल यह 95 फीसदी से भी ज्यादा नीचे है।