Swiggy Share Price: कंपनी का घाटा बढ़ा, स्टॉक में दिखी गिरावट, ब्रोकरेज फर्मों से जानें निकलें या अभी और करें खरीदारी

Swiggy Share Price: स्विगी पर मैक्वायरी ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग देकर इसका टारगेट 260 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज के मुताबिक इंस्टामार्ट में हेडलाइन GOV 100% बढ़ा। डार्कस्टोर 1000 से ज्यादा बढ़े। कंट्रीब्यूशन मार्जिन लॉस बढ़कर 30 रुपये/ऑर्डर होने से दिक्कत ज्यादा नजर आई। मैनेजमेंट को अब कंट्रीब्यूशन मार्जिन के 3-5 तिमाहियों में ब्रेकईवन की उम्मीद है

अपडेटेड May 12, 2025 पर 10:57 AM
Story continues below Advertisement
Swiggy Share Price: स्विगी पर जेपी मॉर्गन ने ओवरवेट राय दी है। ब्रोकरेज फर्म ने इसका टारगेट प्राइस 540 रुपये प्रति शेयर तय किया है

Swiggy Share Price: चौथी तिमाही में कंपनी का शुद्ध घाटा बढ़कर 1,081 करोड़ रुपये रहा पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 554.8 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। कंपनी का रेवन्यू 44.8% बढ़कर 4,410 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल की समान तिमाही में रेवन्यू 3,045.5 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का EBITDA घाटा 436 करोड़ रुपये से बढ़कर 962 करोड़ रुपये रहा। फ्लैटफॉर्म ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू 40% बढ़कर 12,888 करोड़ रुपये रही। कंपनी का घाटा बढ़ने पर बर्नस्टीन और जेपी मॉर्गन ने स्टॉक पर ओवरवेट रेटिंग दी है। जबकि मैक्वायरी ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है।

आज ये स्टॉक बाजार के शुरुआती घंटे में 9.20 बजे 1.50 परसेंट या 5.25 रुपये गिरकर 307.75 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

BROKERAGES ON Swiggy


BERNSTEIN ON Swiggy

बर्नस्टीन स्विगी पर राय देते हुए कहा कि चौथी तिमाही में कंपनी के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे। फूड डिलीवरी में मजबूती नजर आई। क्वीक कॉमर्स में घाटा बढ़ा। सालाना आधार पर 17.6% के साथ शानदार फूड डिलीवरी GOV ग्रोथ देखने को मिली। फूड डिलीवरी GOV ग्रोथ जोमैटो से ज्यादा रही। इस स्टॉक पर ब्रोकरेज ने ओवरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 540 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

MACQUARIE ON Swiggy

मैक्वायरी ने स्विगी पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 260 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Q4 नतीजे प्लेटफॉर्म की चुनौतियां बता रहे हैं। इंस्टामार्ट में हेडलाइन GOV 100% बढ़ा। डार्कस्टोर 1000 से ज्यादा बढ़े। कंट्रीब्यूशन मार्जिन लॉस बढ़कर 30 रुपये/ऑर्डर होने से दिक्कत ज्यादा नजर आई। ब्रोकरेज के मुताबिक एडजेस्टेड EBITDA GOV का -18% (प्री-IPO तिमाही में -11%) रहा। मैनेजमेंट को अब कंट्रीब्यूशन मार्जिन के 3-5 तिमाहियों में ब्रेकईवन की उम्मीद है। पहले दिसंबर 2025 में ही ब्रेकईवन का गाइडेंस दिया था

JPM ON Swiggy

जेपी मॉर्गन ने स्विगी पर ओवरवेट राय दी है। इसका टारगेट प्राइस 540 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि फूड डिलीवरी रेवेन्यू और मार्जिन अनुमान के मुताबिक रहा। क्वीक कॉमर्स घाटा अनुमान के मुताबिक देखने को मिला। क्वीक कॉमर्स में मौजूदगी बढ़ी है। फूड डिलीवरी में मजूबती नजर आई है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।