Swiggy Share Price: ऑनलाइन फूड डिलीवरी और ग्रॉसरी प्लेटफार्म स्विगी के शेयर आईपीओ प्राइस से काफी नीचे बने हुए हैं। हालांकि मार्च 2025 के नतीजे के बाद घरेलू ब्रोकरेज फर्म आनंदराठी ने इसकी खरीदारी की रेटिंग बरकरार रखा है। ब्रोकरेज के मुताबिक अपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनी जोमैटो (Zomato) की तुलना में यह काफी डिस्काउंट वैल्यू पर हैं। फिलहाल इसके शेयर 321.15 रुपए पर हैं जो 16 मई शुक्रवार को बीएसई पर इसका क्लोजिंग प्राइस है। इसके शेयर आईपीओ निवेशकों को 390 रुपए के भाव के जारी हुए थे और घरेलू मार्केट में इसकी 13 नवंबर 2024 को एंट्री हुई थी।
Swiggy में निवेश के लिए क्या है टारगेट प्राइस?
मार्च तिमाही में स्विगी के फूड डिलीवरी बिजनेस का ग्रास ऑर्डर वैल्यू (GOV) सालाना आधार पर 17.6 फीसदी की रफ्तार से बढ़ा जबकि जोमैटो के लिए यह आंकड़ा 15.9 फीसदी रहा। स्विगी के GOV की ग्रोथ इतनी मजबूत इसकी 10 से 15 मिनट में डिलीवरी करने वाली पहल Bolt के चलते रही। बोल्ट की ओवरऑल वॉल्यूम में हिस्सेदारी दिसंबर 2024 तिमाही में करीब 9 फीसदी से बढ़कर मार्च तिमाही के 12 फीसदी से अधिक पर पहुंच गयी।
स्विगी का तिमाही आधार पर फूड डिलीवरी बिजनेस में एडजस्टेड मार्जिन 4.2 फीसदी पॉइंट्स उछलकर 2.9 फीसदी और कंट्रीब्यूशन मार्जिन 0.40 फीसदी पॉइंट्स बढ़कर 7.8 फीसदी पर पहुंच गया। हालांकि यह क्विक कॉमर्स बिजनेस में हाई इनवेस्टमेंट और घाटे से एडजस्ट हो गया और एडजस्टेड मार्जिन लॉस तिमाही आधार पर मार्च तिमाही में 14.6 फीसदी से बढ़कर 18 फीसदी के करीब पहुंच गया। हालांकि अब एडजस्टेड मार्जिन लॉस के कम होने की उम्मीद है और कंट्रीब्यूशन तीन से चार तिमाहियों में ब्रेक इवेन पर आ सकता है।
ब्रोकरेज फर्म ने इसके क्विक कॉमर्स लॉस का अनुमान बढ़ाया है और अब इसका अनुमान है कि कंपनी वित्त वर्ष 2027 के पूर्व अनुमान की बजाय वित्त वर्ष 2028 में मुनाफे में आ पाएगी। हालांकि ब्रोकरेज फर्म ने जोमैटो की तुलना में इसके डिस्काउंट वैल्यूएशन और फूड बिजनेस की मजबूत ग्रोथ को देखते हुए इसे खरीदारी की रेटिंग को बरकररार रखा है और 400 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
स्विगी के शेयर पिछले साल 23 दिसंबर 2024 को 617.00 रुपये पर थे जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई लेवल है। शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और इस हाई लेवल से 5 ही महीने में यह 51.86 फीसदी टूटकर 13 मई 2025 को 297 रुपये के भाव पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड निचला स्तर है। निचले स्तर पर शेयर संभले और खरीदारी के दम पर 8.87 फीसदी रिकवर हुए लेकिन अब भी एक साल के हाई से यह 47.59 फीसदी डाउनसाइड है। 390 रुपये के आईपीओ प्राइस से भी यह 17.09 फीसदी डाउनसाइड है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।