Get App

Zomato तो डूबी ही, Swiggy के शेयरों ने भी दिया झटका, इंट्रा-डे में आई अब तक की सबसे बड़ी गिरावट

Swiggy Share Price: फूड डिलीवरी एग्रीगेटर और क्विक कॉमर्स ऑपरेटर स्विगी के शेयरों में इसकी कॉम्पटीटर जोमैटो (Zomato) के कमजोर नतीजों का ऐसा दबाव दिखा कि यह करीब 11 फीसदी टूट गया। पिछले साल 2024 में लिस्टिंग के बाद से इसके शेयरों के लिए यह एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है। निचले स्तर पर खरीदारी तो हुई लेकिन अब भी यह काफी कमजोर स्थिति में है

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 21, 2025 पर 4:06 PM
Zomato तो डूबी ही, Swiggy के शेयरों ने भी दिया झटका, इंट्रा-डे में आई अब तक की सबसे बड़ी गिरावट
Zomato ने फूड डिलीवरी बिजनेस में मंदी का संकेत दिया तो इसका झटका Swiggy को भी लगा क्योंकि इसका भी कोर बिजनेस फूड डिलीवरी का है।

Swiggy Share Price: फूड डिलीवरी एग्रीगेटर और क्विक कॉमर्स ऑपरेटर स्विगी के शेयरों में इसकी कॉम्पटीटर जोमैटो (Zomato) के कमजोर नतीजों का ऐसा दबाव दिखा कि यह करीब 11 फीसदी टूट गया। पिछले साल 2024 में लिस्टिंग के बाद से इसके शेयरों के लिए यह एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है। निचले स्तर पर खरीदारी तो हुई लेकिन अब भी यह काफी कमजोर स्थिति में है। आज BSE पर यह 8.08 फीसदी की गिरावट के साथ 440.30 रुपये पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 10.81 फीसदी की गिरावट के साथ 427.20 रुपये के भाव तक आ गया था। इसके शेयर 13 नवंबर 2024 को लिस्ट हुए थे।

Swiggy के शेयरों पर Zomato के नतीजे ने क्यों बनाया दबाव?

जोमैटो ने फूड डिलीवरी बिजनेस में मंदी का संकेत दिया तो इसका झटका स्विगी को भी लगा क्योंकि इसका भी कोर बिजनेस फूड डिलीवरी का है। इसके अलावा जोमैटो के मैनेजमेंट ने क्विक कॉमर्स बिजनेस ब्लिंकिट को लेकर कहा कि नियर टर्म में इसके मुनाफे में आने के चांसेज नहीं है क्योंकि स्टोर्स बढ़ाने के लिए यह तेजी से इसमें पैसे डाल रही है यानी खर्च कर रही है। स्विगी भी इंस्टामार्ट फैसिलिटी के जरिए क्विक कॉमर्स सेगमेंट में हैं। जोमैटो के मैनेजमेंट ने बढ़ते कॉम्पटीशन के चलते फिलहाल मार्जिन में विस्तार में विराम का संकेत दिया है। स्विगी ने अभी दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी नहीं किए हैं।

आईपीओ निवेशक अब कितने मुनाफे में?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें