Get App

₹550 तक जा सकता है Swiggy का शेयर! नोमुरा ने दी 'Buy' रेटिंग, शेयरों में 5% की उछाल

Swiggy Shares: ऑनलाइन फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स सेक्टर से जुड़ी कंपनियों स्विगी लिमिटेड (Swiggy Ltd) और इटरनल लिमिटेड (Eternal Ltd) के शेयरों में आज 8 सितंबर को तेजी देखी गई। यह तेजी ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म नोमुरा की एक रिपोर्ट के बाद आई। नोमुरा ने स्विगी के शेयरों को जहां 'Buy (खरीदें)' रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है। वहीं जोमैटो के शेयरों के टारगेट प्राइस में इसने इजाफा किया है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 08, 2025 पर 9:58 AM
₹550 तक जा सकता है Swiggy का शेयर! नोमुरा ने दी 'Buy' रेटिंग, शेयरों में 5% की उछाल
Swiggy-Zomato Shares: नोमुरा ने जोमैटो की पैरेंट कंपनी इटरनल लिमिटेड पर भी अपनी 'Buy' रेटिंग बरकरार रखी है

Swiggy Shares: ऑनलाइन फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स सेक्टर से जुड़ी कंपनियों स्विगी लिमिटेड (Swiggy Ltd) और इटरनल लिमिटेड (Eternal Ltd) के शेयरों में आज 8 सितंबर को तेजी देखी गई। यह तेजी ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म नोमुरा की एक रिपोर्ट के बाद आई। नोमुरा ने स्विगी के शेयरों को जहां 'Buy (खरीदें)' रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है। वहीं जोमैटो के शेयरों के टारगेट प्राइस में इसने इजाफा किया है।

नोमुरा ने स्विगी के शेयरों को 'Buy' रेटिंग दी है और इसके लिए 550 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह शुक्रवार के बंद भाव से करीब 25 प्रतिशत तेजी का संकेत देता है। इस रिपोर्ट के बाद स्विगी के शेयर आज शुरुआती कारोबार में 5 प्रतिशत तक उछल गए।

ब्रोकरेज का कहना है कि स्विगी का फूड डिलीवरी बिजनेस अब टिकाऊ प्रॉफिटबिलिटी के राह पर है और कंपनी के लिए लगातार कैश जनरेटर बना रहेगा। वहीं, इसका क्विक कॉमर्स वर्टिकल अभी चुनौतीपूर्ण स्थिति में है, लेकिन आने वाले समय में इस सेगमेंट के प्रॉफिटेबिलिटी के भी बेहतर होने की संभावना है।

नोमुरा ने यह भी जोड़ा कि स्विगी के पास क्विक कॉमर्स को और विस्तार देने के लिए मजबूत फंडिंग उपलब्ध है और इक्विटी डायल्यूशन का रिस्क फिलहाल कम है। हालांकि, ब्रोकरेज ने चेतावनी दी कि अगर ग्लोबल लेवर आर्थिक सुस्ती गहराई तो ऑनलाइन फूड डिलीवरी की ग्रोथ पर असर पड़ सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें