Swiggy Shares: ऑनलाइन फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स सेक्टर से जुड़ी कंपनियों स्विगी लिमिटेड (Swiggy Ltd) और इटरनल लिमिटेड (Eternal Ltd) के शेयरों में आज 8 सितंबर को तेजी देखी गई। यह तेजी ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म नोमुरा की एक रिपोर्ट के बाद आई। नोमुरा ने स्विगी के शेयरों को जहां 'Buy (खरीदें)' रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है। वहीं जोमैटो के शेयरों के टारगेट प्राइस में इसने इजाफा किया है।