Swiggy Share Price: ऑनलाइन फूड ऑर्डर और डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी के शेयरों में आज खरीदारी के माहौल में भी बिकवाली का दबाव दिख रहा है। एक तरफ इसकी कॉम्पटीटर जोमैटो (Zomato) ग्रीन जोन में है तो दूसरी तरफ स्विगी के शेयर रेड जोन में। स्विगी के शेयरों में बिकवाली का यह दबाव एक सब्सिडयिरी के सेटअप के ऐलान के अगले दिन दिखा है। आज BSE पर यह 0.84 फीसदी की गिरावट के साथ 483.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1.58 फीसदी टूटकर 479.40 रुपये तक आ गया था। वहीं जोमैटो की बात करें तो इंट्रा-डे में 7.27 फीसदी उछलकर 261.75 रुपये पर पहुंच गया था।
