Get App

Swiggy Share Price: स्विगी के ऐलान पर टूटे शेयर, इस कारण भागने लगे निवेशक

Swiggy Share Price: आज घरेलू मार्केट में खरीदारी का माहौल है। इस माहौल में जोमैटो (Zomato) के शेयर 7 फीसदी से अधिक उछल गए लेकिन दूसरी तरफ इसकी कॉम्पटीटर स्विगी के शेयर 1 फीसदी से अधिक टूट गए। स्विगी के शेयरों में बिकवाली का यह दबाव एक बड़े ऐलान के अगले दिन आया है। जानिए कंपनी ने क्या ऐलान किया है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 16, 2025 पर 4:36 PM
Swiggy Share Price: स्विगी के ऐलान पर टूटे शेयर, इस कारण भागने लगे निवेशक
Swiggy ने 15 जनवरी को एक्सचेंज फाइलिंग में ऐलान किया कि मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स ने पूर्ण मालिकाना हक वाली स्विगी स्पोर्ट्स (Swiggy Sports) के सेटअप की मंजूरी दी है।

Swiggy Share Price: ऑनलाइन फूड ऑर्डर और डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी के शेयरों में आज खरीदारी के माहौल में भी बिकवाली का दबाव दिख रहा है। एक तरफ इसकी कॉम्पटीटर जोमैटो (Zomato) ग्रीन जोन में है तो दूसरी तरफ स्विगी के शेयर रेड जोन में। स्विगी के शेयरों में बिकवाली का यह दबाव एक सब्सिडयिरी के सेटअप के ऐलान के अगले दिन दिखा है। आज BSE पर यह 0.84 फीसदी की गिरावट के साथ 483.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1.58 फीसदी टूटकर 479.40 रुपये तक आ गया था। वहीं जोमैटो की बात करें तो इंट्रा-डे में 7.27 फीसदी उछलकर 261.75 रुपये पर पहुंच गया था।

क्या ऐलान किया था Swiggy ने?

स्विगी ने 15 जनवरी को एक्सचेंज फाइलिंग में ऐलान किया कि मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स ने पूर्ण मालिकाना हक वाली स्विगी स्पोर्ट्स (Swiggy Sports) के सेटअप की मंजूरी दी है। इसका फोकस स्पोर्ट्स टीम ओनरशिप, टैलेंट डेवलपमेंट, इवेंट मैनेजमेंट, ब्रॉडकास्टिंग और स्पांसरशिप राइट्स, स्पोर्ट्स इवेंट के प्रमोशन पर रहेगा। इसका शेयर कैपिटल 1 लाख रुपये होगा।

रिकॉर्ड हाई से काफी नीचे आ चुके हैं शेयर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें