आज यानी 14 अक्टूबर को बाजार में अच्छा बाउंसबैक देखने को मिला। मजबूत ग्लोबल संकेतों के दम पर निफ्टी 17200 के करीब बंद हुआ। आज भारतीय बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई। कारोबारी दिन के आगे बढ़ने के साथ यह तेजी बढ़ती गई। हालांकि आखिरी करोबारी घंटे में आई बिकवाली के चलते बाजार ऊपरी स्तर से फिसलकर बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 684.64 अंक यानी 1.20 फीसदी की बढ़त के साथ 57,919.97 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 171.35 अंक यानी 1.01 फीसदी की बढ़त के साथ 17,185.70 के स्तर पर बंद हुआ।
इस हफ्ते की बाजार की चाल पर नजर डालें तो सेंसेक्स 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ जबकि निफ्टी में 0.74 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।
17 अक्टूबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
Sharekhan के गौरव रत्नपारखी का कहना है कि आज निफ्टी में 17000-16950 के सपोर्ट जोन से जोरदार उछाल देखने को मिला। निफ्टी आज आवर्ली चार्ट पर निफ्टी ट्राइएंगुलर पैटर्न (triangular patern) से ब्रेकआउट देता नजर आया और इसने अपने अहम डेली मूविंग एवरेजों को पार भी कर लिया। हालांकि निफ्टी अपने शुरुआती बढ़त को बनाए रखने में कामयाब नहीं रहा और आखिरी कारोबार घंटे में आई बिकवाली की वजह से ऊपर से फिसलकर बंद हुआ है।
बाजार के ओवरऑल स्ट्रक्चर से संकेत मिलता है कि निफ्टी अभी भी शॉर्ट टर्म कंसोलिडेशन के फेज में है। प्राइस पैटर्न के नजरिए से देखें तो यह डेली चार्ट पर एक ट्राइएंगुलर पैटर्न बना सकता है। इससे संकेत मिलता है कि शॉर्ट टर्म में निफ्टी में एक दायरे में कारोबार होता नजर आ सकता है। निफ्टी एक बार फिर नीचे की तरफ 17050 का स्तर छू सकता है। वहीं ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 17350 पर शॉर्ट टर्म रजिस्टेंस नजर आ रहा है।
LKP securities के एस रंगनाथन का कहना है कि इस समय पूरी दुनिया में महंगाई के आंकड़े सबसे ज्यादा अहम हो गए हैं। कल आए अमेरिका के महंगाई आंकड़ो के बाद यूएस मार्केट में भारी वौलेटिलिटी देखने को मिली और उम्मीद के मुताबिक भारतीय बाजार ग्लोबल संकेतों के मुताबिक गैपअप ओपनिंग करते दिखा। आज के कारोबार में आईटी और फाइनेंशियल शेयरों में अच्छे नतीजों के दम पर जोरदार तेजी आई। हालांकि एनर्जी स्टॉक्स में आई मुनाफावसूली के कारण बाजार अपनी कुछ बढ़त खो कर बंद हुआ। ब्रॉडर मार्केट में आज चुनिंदा शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। हालांकि लगभग सभी लॉर्ज कैप कंपनियां आज जोश में रहीं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।