Credit Cards

Taking Stock: 3 दिन की गिरावट के बाद शानदार बाउंस बैक, गुरुवार को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Religare Broking के अजित मिश्रा का कहना है कि हाल के गिरावट के बाद बाजार में फिर से उछाल देखने को मिला और यह मिले जुले संकेतों के बीच करीब 1 फीसदी की बढ़त हासिल करने में कामयाब रहा

अपडेटेड Oct 12, 2022 पर 5:09 PM
Story continues below Advertisement
निफ्टी के 50 में से 43 शेयरों में तेजी रही। वहीं, निफ्टी बैंक के 12 में से 11 शेयरों में तेजी रही। डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे कमजोर होकर 82.32 के स्तर पर बंद हुआ है

3 दिनों की गिरावट के बाद बाजार ने शानदार कम बैक किया। आज BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए हैं। रियल्टी, इंफ्रा, ऑटो शेयरों में तेजी रही। सेंसेक्स 479 अंक चढ़कर 57626 पर और निफ्टी 140 अंक चढ़कर 17124 पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक 406 अंक चढ़कर 39119 पर बंद हुआ। आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। मिडकैप 189 अंक चढ़कर 30757 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में बढ़त देखने को मिली है। निफ्टी के 50 में से 43 शेयरों में तेजी रही। वहीं, निफ्टी बैंक के 12 में से 11 शेयरों में तेजी रही। डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे कमजोर होकर 82.32 के स्तर पर बंद हुआ है।

Kotak Securities के श्रीकांत चौहान का कहना है कि तेजड़िए आज राहत की सांस लेते नजर आए। पिछले कुछ कारोबारी सत्रों की पिटाई के बाद बाजार में आज एक राहत भरी रैली देखने को मिली। हालांकि ऐसा लगता है कि यह रिकवरी टिकाऊ नहीं साबित होगी क्योंकि बाजार में तमाम निगेटिव फैक्टर्स नजर आ रहे हैं।

टेक्निकल नजरिए से देखे तो निफ्टी ने आज अपने 200-day SMA के करीब सपोर्ट लिया और यहां से इसमें मजबूत बाउंसबैक देखने को मिला। जब तक निफ्टी 17000 के ऊपर टिका हुआ है तब तक इसमें पुलबैक की संभावना कायम है। अगर निफ्टी इस लेवल के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तो इसमें 17225-17275 का लेवल देखने को मिल सकता है। वहीं अगर निफ्टी 17000 के नीचे फिसलता है तो यह गिरावट 16900 की तरफ जा सकती है।


मार्केट गुरु सौरभ मुखर्जी से जानें भारत की ग्रोथ स्टोरी कितनी दमदार, किन सेक्टर्स में आगे बनेगा पैसा?

Religare Broking के अजित मिश्रा का कहना है कि हाल के गिरावट के बाद बाजार में फिर से उछाल देखने को मिला और यह मिले जुले संकेतों के बीच करीब 1 फीसदी की बढ़त हासिल करने में कामयाब रहा। शुरुआती कारोबारी घंटों में यह फिर नीचे फिसलता नजर आया। लेकिन चुनिंदा दिग्गज शेयरों में आई खरीदारी क चलते धीरे-धीरे सेंसेक्स -निफ्टी की गिरावट थमती नजर आई और कारोबार के अंत में निफ्टी 17123.6 के स्तर पर बंद हुआ जो दिन के हाई के करीब है।

अलग -अलग सेक्टर पर नजर डालें तो बैंकिंग, एफएमसीजी, एनर्जी, टॉप गेनर रहे। वहीं फार्मा, मेटल पर दबाव देखने को मिला। हमारा मानना है कि आज की तेजी गिरावट के दौर में एक फौरी राहत की तरह है। बाजार का ओवरऑल ट्रेंड तब तक निगेटिव बना रहेगा जब तक निफ्टी 17400 का लेवल एक बार फिर से हासिल नहीं कर लेता। इन सब के बीच बैंकिंग शेयरों की तेजी अभी तक बाजार को किसी ब़ड़े नुकसान से बचा रही है जबकि दूसरे सेक्टरों का ट्रेंड मिला जुला है। हमारा मानना है कि बाजार की वर्तमान स्थितियों में हमें अपनी पोजिशन हल्की कर लेनी चाहिए और अपनी वर्तमान पोजिशन की भी हेजिंग करनी चाहिए।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।