मार्च की मंथली एफ एंड ओ एक्सपायरी के दिन एक और वोलैटाइल सत्र में भारतीय इक्विटी बाजार अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी 17,100 से ऊपर बंद हुआ। जबकि सेंसेक्स 58,000 से ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। सेंसेक्स करीब 346.37 अंक या 0.60% बढ़कर 57,960.09 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 129 अंक या 0.76% बढ़कर 17,080.70 पर बंद हुआ। आज मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच बाजार की शुरुआत पॉजिटिव नोट पर हुई। इसमें दिन चढ़ने के साथ बढ़त में वृद्धि होती हुई नजर आई। हालांकि मिड सेशन की बिकवाली ने सभी बढ़त गंवा दी थी। लेकिन सभी सेक्टर्स में आखिरी घंटे की खरीदारी की वजह से बाजार दिन के उच्च स्तर के पास बंद हुआ।
निफ्टी पर अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, आयशर मोटर्स और एचसीएल टेक्नोलॉजीज सबसे बड़े गेनर्स रहे। जबकि यूपीएल, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और एशियन पेंट्स सबसे बड़े लूजर्स रहे।
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो, एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, कैपिटल गुड्स, रियल्टी और मेटल इंडेक्स 1-3 प्रतिशत तक चढ़े।
बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सेस में 1.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।
Sharekhan by BNP Paribas के जतिन गेडिया की 31 मार्च के लिए निफ्टी पर राय
निफ्टी में आज का दिन कारोबार के लिहाज से ट्रेंडिंग डे रहा। यह एक पॉजिटिव नोट पर खुला। बाजार के आखिर में 130 अंक मजबूत नोट पर बंद होने से पहले पूरे दिन बढ़त पर कारोबार करता नजर आया।
इंडेक् में डेली और आवरली मोमेंटम इंडिकेटर में एक पॉजिटिव क्रॉसओवर है। जो एक खरीदारी का संकेत होता है। इस प्रकार प्राइस और मोमेंटम दोनों इंडिकेटर अगले कुछ कारोबारी सत्रों में पॉजिटिव मोमेंटम के जारी रहने का संकेत दे रहे हैं।
जतिन ने कहा कि निफ्टी में ऊपर की ओर शुरुआती रेजिस्टेंस 17,207 पर नजर आ रहा है। इसके बाद अगला रेजिस्टेंस 17,500 के स्तर पर दिख सकता है। जबकि निफ्टी में अहम सपोर्ट जोन 16,940 - 16,910 के स्तर पर दिखाई दे रहा है।
Kotak Securities के श्रीकांत चौहान की 31 मार्च के लिए निफ्टी पर राय
श्रीकांत चौहान ने निफ्टी पर राय देते हुए कहा कि तकनीकी रूप से, 17,050 की रेंज के टूटने के बाद इसमें पॉजिटिव मोमेंटम तेज हो गया। डेली चार्ट पर एक आशाजनक रिवर्सल फॉर्मेशन और लॉन्ग बुलिश कैंडल बना। ये फॉर्मेशन मौजूदा स्तरों से आगे की ओर बढ़ने का संकेत दे रहा है।
श्रीकांत ने कहा कि बुल्स के लिए 17,000 क लेवल ट्रेंड डिसाइडर लेवल के तौर पर काम करेगा। इससे ऊपर इंडेक्स 17,200-17,250 तक जा सकता है। दूसरी तरफ निफ्टी के 17,000 से नीचे फिसलने पर इसका अपट्रेंड कमजोर होगा।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)