Credit Cards

Taking stocks: लगातार दो दिनों की बढ़त थमी, जानिए 21 मार्च को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

बजाज फिनसर्व, अदानी एंटरप्राइजेज, बजाज फाइनेंस, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और विप्रो निफ्टी के टॉप लूजर रहे। वहीं,एचयूएल, बीपीसीएल, आईटीसी, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और नेस्ले इंडिया निफ्टी के टॉप गेनर रहे। आज के कारोबार में एफएमसीजी को छोड़कर, अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। रियल्टी, कैपिटल गुड्स, आईटी, मेटल और पीएसयू बैंक में 1-2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है

अपडेटेड Mar 20, 2023 पर 9:45 PM
Story continues below Advertisement
ऐसे में लगता है कि कल के कारोबारी सत्र में निफ्टी में तेजी कायम रहेगी। ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 17145–17200 के जोन में बाधा देखने को मिल रही है। वहीं, निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 16800–16850 पर दिख रहा है

Taking stocks:सेंसेक्स-निफ्टी आज में आज लगातार दो दिनों की बढ़त को लगाम लग गई है। कारोबार को अंत में Sensex 360.95 अंक यानी 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ 57,628.95 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 111.60 अंक यानी 0.65 फीसदी की गिरावट के साथ 16,988.40 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में करीब 1138 शेयरों में बढ़त देखने को मिली। वहीं, 2393 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। जबकि 125 शेयरों की स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ। दिग्गजों की तरह ही छोटे-मझोले शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली है। बीएसी के मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

बजाज फिनसर्व, अदानी एंटरप्राइजेज, बजाज फाइनेंस, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और विप्रो निफ्टी के टॉप लूजर रहे। वहीं,एचयूएल, बीपीसीएल, आईटीसी, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और नेस्ले इंडिया निफ्टी के टॉप गेनर रहे। आज के कारोबार में एफएमसीजी को छोड़कर, अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। रियल्टी, कैपिटल गुड्स, आईटी, मेटल और पीएसयू बैंक में 1-2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। आज सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में दबाव रहा। वहीं, निफ्टी के 50 में से 38 शेयरों में गिरावट रही। निफ्टी बैंक के 12 में से 8 शेयरों में गिरावट रही।

जानिए 21 मार्च को कैसी रह सकती है बाजार की चाल


रेलीगेयर ब्रोकिंग को अजीत मिश्रा का कहना है कि मिले-जुले ग्लोबल संकेत बाजार भागीदारों को परेशान किए हुए हैं। किसी बड़े घरेलू ट्रिगर के अभाव में निकट के दिनों में ये स्थति जारी रहेगी। इसके बवजूद हमें उम्मीद है कि निफ्टी में अब तेजी आती दिख सकती है। लेकिन अगर निफ्टी 16800 के सपोर्ट को बनाए रखने में कामयाब नहीं रहता तो ये गिरावट और बढ़ सकती है। ऐसे हमारा फोकस जोखिम प्रबंधन पर ज्यादा होना चाहिए।

Share Market: शेयर बाजार ने निवेशकों को फिर रुलाया, एक दिन में 2 लाख करोड़ का भारी नुकसान

शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी में आज काफी वोलैटिलिटी देखने को मिली। दिन भर की कमजोरी के बाद आखिरी कारोबारी घंटों में बाजार में जोरदार रिकवरी देखने को मिली। हालांकि कारोबार के अंत में ये नीचे से अच्छी रिकवरी के बाद लाल निशान में ही बंद हुआ। ऑवरली चार्ट पर देखें तो पता चलता है कि मोमेंटम इंडीकेटर ने एक पॉजिटिव क्रॉसओवर दिया है जो एक 'buy'सिगनल है। ऐसे में लगता है कि कल के कारोबारी सत्र में निफ्टी में तेजी कायम रहेगी। ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 17145–17200 के जोन में बाधा देखने को मिल रही है। वहीं, निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 16800–16850 पर दिख रहा है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।