वित्त वर्ष 2022-23 को भारतीय बाजार ने जोरदार सलामी दी है। 1 अप्रैल यानी आज के कारोबार में बैंक, पावर, ऑयल एंड गैस और रियल्टी शेयरों के दमदार प्रदर्शन के चलते सेंसेक्स और निफ्टी 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहे हैं। सेंसेक्स ने आज इंट्राडे में 59,396.62 का स्तर छुआ। हालांकि कारोबार के अंत में यह ऊपर से थोड़ा हल्का होकर 708.18 अंक यानी 1.21 फीसदी की बढ़त के साथ 59,276.69 के स्तर पर बंद हुआ। वही निफ्टी ने इंट्राडे में 17,703 का लेवल छुआ और कारोबार के अंत में आज 205.70 अंक यानी 1.18 फीसदी की बढ़त के साथ 17,670.45 के स्तर पर बंद हुआ है।