Credit Cards

Tata Capital के राइट्स इश्यू में शेयर की कीमत अनलिस्टेड प्राइस के मुकाबले सिर्फ एक-तिहाई, जानिए इश्यू के बारे में सबकुछ

उम्मीद है कि टाटा कैपिटल अगले 1-2 महीनों में आईपीओ पेश करेगी। इससे पहले वह अपनी बुक्स को क्लीन चाहती है। इसी वजह से कंपनी राइट्स इश्यू से पूंजी जुटाने जा रही है। टाटा मोटर्स फाइनेंस के विलय के बाद कंपनी पर कर्ज का बोझ बढ़ा है

अपडेटेड Jul 03, 2025 पर 6:18 PM
Story continues below Advertisement
टाटा कैपिटल में टाटा मोटर्स फाइनेंस के विलय को 9 मई को नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (NCLT) का एप्रूवल मिल गया।

टाटा कैपिटल का राइट्स इश्यू 4 जुलाई को ओपन हो रहा है। कंपनी ने इश्यू में शेयर की कीमत 343 रुपये रखी है। कंपनी इस इश्यू से 1,751 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है। कंपनी के राइट्स इश्यू में शेयर की कीमत अनिलिस्टेड मार्केट में चल रही शेयर की कीमत की करीब एक तिहाई है। 3 जून को टाटा कैपिटल के शेयर की कीमत अनिलिस्टेड मार्केट में 945 रुपये थी। उम्मीद है कि टाटा कैपिटल अगले 1-2 महीनों में आईपीओ पेश करेगी।

इश्यू के पैसे का इस्तेमाल बुक्स क्लीन करने के लिए होगा

सूत्रों ने बताया कि टाटा ग्रुप की यह एनबीएफसी राइट्स इश्यू से जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल अपने बुक्स को क्लीन करने के लिए करेगी। बताया जाता है कि इश्यू में शेयर की कीमत कम रखने की एक वजह है। दरअसल, कंपनी अनलिस्टेड मार्केट में चल रही शेयर की कीमत से बढ़ी उम्मीद को कम करना चाहती है। बताया जाता है कि टाटा मोटर्स फाइनेंस के विलय के बाद कंपनी पर कर्ज का बोझ बढ़ा है। इस विलय को 9 मई को नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (NCLT) का एप्रूवल मिल गया।


एसेट क्वालिटी में इम्प्रूवमेंट लाना चाहती है कंपनी

टाटा मोटर्स फाइनेंस की लोन बुक 30 सितंबर, 2024 को 37,961 करोड़ रुपये थी। इसका ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिग एसेट्स (NPA) 6.9 फीसदी था। टाटा कैपिटल की लोन बुक FY25 में 1.98 लाख करोड़ रुपये थी। इसका NPA 2.33 फीसदी था। यह FY24 के 1.71 के मुकाबले ज्यादा है। एक सीनियर एग्जिक्यूटिव ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर कहा कि टाटा कैपिटल अपनी एसेट क्वालिटी विलय के पहले के लेवल तक लाना चाहती है।

इस साल यह टाटा कैपिटल का दूसरा राइट्स इश्यू

सूत्र ने कहा कि आईपीओ से पहले कंपनी अपने एसेट क्वालिटी को बेहतर बनाना चाहती है। राइट्स इश्यू कंपनी इसी मकसद के लिए पेश कर रही है। मजेदार बात यह है कि 2025 में यह दूसरी बार है जब टाटा कैपिटल राइट्स इश्यू पेश कर रही है। इस साल मार्च में कंपनी ने 1,504 करोड़ रुपये का राइट्स इश्यू पेश किया था। इसमें शेयर की कीमत 281 रुपये रखी गई थी। अनलिस्टेड मार्केट में जून में टाटा कैपिटल की कीमत 1,075 रुपये थी। बीते कुछ हफ्तों में टाटा कैपिटल के शेयर की कीमत 14 फीसदी गिरी है।

यह भी पढ़ें: Protean eGov Technologies: ऑल-टाइम हाई से 60% क्रैश कर चुका है स्टॉक, क्या अभी निवेश करने पर होगी तगड़ी कमाई?

राइट्स इश्यू पर एचडीबी फाइनेंशियल के आईपीओ का असर

एक्सपर्ट्स का कहना है कि टाटा कैपिटल के शेयरों में गिरावट की वजह एचडीबी फाइनेंशियल की लिस्टिंग हो सकती है। जब एचडीएफसी बैंक की इस सब्सिडियरी ने 20 जून को अपने आईपीओ में शेयर की कीमत 700-740 रुपये रखने का ऐलान किया था तब यह ग्रे मार्केट में चल रही शेयर की 1,200 रुपये की कीमत से करीब 60 फीसदी कम थी।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 03, 2025 6:10 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।