Get App

Tata Com Share price : अच्छे नतीजों के दम पर 3% भागा टाटा कम्युनिकेशंस का शेयर, मैनेजमेंट से जानिए आगे का प्लान

Tata Com Share price : कंपनी के CFO कबीर अहमद ने कहा कि कंपनी की ऑर्डर बुक की स्थिति काफी अच्छी है। आगे कंपनी का मार्जिन 23-25 फीसदी के बीच रखने का लक्ष्य है। ग्रोथ और मार्जिन दोनों बढ़ाने पर फोकस रहेगा। 9.4 फीसदी की ग्रोथ बेहतर है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jul 18, 2025 पर 3:54 PM
Tata Com Share price : अच्छे नतीजों के दम पर 3% भागा टाटा कम्युनिकेशंस का शेयर, मैनेजमेंट से जानिए आगे का प्लान
कबीर अहमद ने आगे कहा कि डिजिटल इनोवेशन के लिहाज से M&A पर नजर रहती है। कंपनी के पास लैंड समेत दूसरे एसेट भी हैं। देनदारी के मुकाबले एसेट की स्थिति बेहतर है

Tata Com Share price : बाजार को टाटा कम्युनिकेशंस (TATA COMMUNICATIONS) के नतीजे पसंद आए हैं। शेयर में नतीजों के बाद तेजी का मोमेंटम है। पहली तिमाही में कंपनी के EBITDA और मार्जिन में सुधार दिखा है। हालांकि कंपनी के मुनाफे और आय में तिमाही आधार पर कमी आई है। पहली तिमाही में कंपनी की कंसो आय तिमाही आधार पर 5990 करोड़ रुपए से घटकर 5960 करोड़ रुपए रही है। वहीं, कंपनी का कंसो मुनाफा पिछली तिमाही के 1040 करोड़ रुपए से घटकर 190 करोड़ रुपए रहा है। इसके अलावा कंपनी के बोर्ड ने 1,000 करोड़ रुपये तक के एनसीडी जारी करके धन जुटाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है।

नतीजों पर टाटा कम्युनिकेशंस का मैनेजमेंट

नतीजे और ग्रोथ आउटलुक पर खास चर्चा करते हुए कंपनी के CFO कबीर अहमद ने कहा कि कंपनी की ऑर्डर बुक की स्थिति काफी अच्छी है। आगे कंपनी का मार्जिन 23-25 फीसदी के बीच रखने का लक्ष्य है। ग्रोथ और मार्जिन दोनों बढ़ाने पर फोकस रहेगा। 9.4 फीसदी की ग्रोथ बेहतर है। कंपनी की ऑर्डरबुक मजबूत है। जियोपॉलिटिकल संकट के बावजूद कंपनी का प्रदर्शन बेहतर रहा है।

कबीर अहमद ने आगे कहा कि डिजिटल इनोवेशन के लिहाज से M&A पर नजर रहती है। कंपनी के पास लैंड समेत दूसरे एसेट भी हैं। देनदारी के मुकाबले एसेट की स्थिति बेहतर है। कंपनी अपनी देनदारियां चुकाने में सक्षम है। AI क्लाउड में 26 मिलियन डॉलर खर्च किए गए हैं। AI क्लाउड में कुल 55 मिलियन डॉलर खर्च करने की योजना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें