Tata Consumer Share Price : पहली तिमाही में टाटा कंज्यूमर के नतीजे अनुमान के आसपास रहे। Q1 में कंपनी का मुनाफा 15% बढ़ा जबकि रेवेन्यू 10% बढ़ा। हालांकि इस दौरान मार्जिन पर दबाव दिखाई दिया। कंपनी आगे की ग्रोथ को लेकर आशावादी नजर आई है। लेकिन सतर्क नजरिया पेश किया। घरेलू फूड सेगमेंट में 14% की ग्रोथ रही। इंटरनेशनल बिजनेस में CC आय ग्रोथ 5% रही। US में कॉफी सेगमेंट मजबूत ग्रोथ से कंपनी को फायदा हुआ। नतीजों के बाद स्टॉक पर नोमुरा बुलिश नजर आ रहे हैं। वहीं मॉर्गन स्टैनली ने इस स्टॉक पर कमाई के लिहाज से ओवरवेट रेटिंग दी है।
