Multibagger Stock: टाटा ग्रुप की रिटेल इकाई ट्रेंट (Trent) ने निवेशकों को फटाफट करोड़पति बनाया है और आगे भी जमकर तेजी का रुझान दिख रहा है। ट्रेंट के शेयर आज एक फीसदी से अधिक चढ़कर बंद हुए हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक मौजूदा लेवल से अभी यह 16 फीसदी और चढ़ सकता है। Tata Group की इस रिटेल कंपनी के शेयर अभी 1.25 फीसदी की बढ़त के साथ 1336.85 रुपये (Trent Share Price) पर बंद हुए हैं। ट्रेंट का फुल मार्केट कैप 47,523.34 करोड़ रुपये है।