Get App

Multibagger Stock: इस टाटा कंपनी ने रॉकेट की स्पीड से बनाया करोड़पति, अभी भी बंपर कमाई का मौका

Multibagger Stock: टाटा ग्रुप की एक कंपनी ने निवेशकों को फटाफट करोड़पति बनाया है और आगे भी जमकर तेजी का रुझान दिख रहा है। आज यह एक फीसदी से अधिक चढ़कर बंद हुआ है। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक मौजूदा लेवल से अभी यह और ऊपर चढ़ सकता है। चेक करें कि आपके पोर्टफोलियो में यह स्टॉक है या नहीं और इसका टारगेट प्राइस क्या है

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Mar 16, 2023 पर 4:58 PM
Multibagger Stock: इस टाटा कंपनी ने रॉकेट की स्पीड से बनाया करोड़पति, अभी भी बंपर कमाई का मौका
Trent के शेयर 11 अप्रैल 2003 को 13.34 रुपये के भाव पर थे जो अब 1342.80 रुपये पर है। इसका मतलब हुआ कि ट्रेंट में एक लाख रुपये का निवेश 20 साल में एक करोड़ रुपये की पूंजी बन गई।

Multibagger Stock: टाटा ग्रुप की रिटेल इकाई ट्रेंट (Trent) ने निवेशकों को फटाफट करोड़पति बनाया है और आगे भी जमकर तेजी का रुझान दिख रहा है। ट्रेंट के शेयर आज एक फीसदी से अधिक चढ़कर बंद हुए हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक मौजूदा लेवल से अभी यह 16 फीसदी और चढ़ सकता है। Tata Group की इस रिटेल कंपनी के शेयर अभी 1.25 फीसदी की बढ़त के साथ 1336.85 रुपये (Trent Share Price) पर बंद हुए हैं। ट्रेंट का फुल मार्केट कैप 47,523.34 करोड़ रुपये है।

Tata Group की ट्रेंट पर ब्रोकरेज का दांव

दिसंबर तिमाही में ट्रेंट का रेवेन्यू सालाना आधार पर 53.65 फीसदी बढ़कर 2303 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 19.55 फीसदी उछलकर 167 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। चुनौतियों के बीच भी इसका कारोबार बहुत शानदार रहा और घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक आगे भी इसकी ग्रोथ शानदार दिख रही है। एक और ब्रोकरेज फर्म बोनांजा के मुताबिक वित्त वर्ष 2022-25 में इसका रेवेन्यू 78 फीसदी और नेट प्रॉफिट 128 फीसदी की सीएजीआर (कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट) से बढ़ सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें