Credit Cards

Tata Motors के NCD प्रस्ताव पर 19 मार्च को फैसला, ब्रोकरेज फर्मों ने स्टॉक में निवेश की सलाह दी

नोमुरा और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने टाटा मोटर्स के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। कंपनी ने अमेरिका, चीन जैसे विदेशी मार्केट्स के साथ इंडियन मार्केट्स में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। कंपनी आगे कई मॉडल्स लॉन्च करने जा रही है

अपडेटेड Mar 15, 2025 पर 12:51 PM
Story continues below Advertisement
इस स्टॉक ने जुलाई 2024 में 1,179 रुपये का अपना ऑल-टाइम हाई बनाया था। तब से यह 40 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है।

टाटा मोटर्स 2,000 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है। कंपनी ने इस बारे में 13 मार्ट को स्टॉक्स एक्सचेंजों को बताया। कंपनी ने कहा है कि 2,000 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव पर विचार के लिए 19 मार्च को बोर्ड की बैठक होगी। कंपनी प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस पर नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर्स (NCD) के जरिए यह पैसा जुटाएगी। टाटा मोटर्स टाटा समूह की कंपनी है। यह पैसेंजर्स और कमर्शियल व्हीकल्स बनाने वाली इंडिया की सबसे बड़ी ऑटो कंपनियों में शामिल है। उन्होंने यह भी कहा था कि इस फाइनेंशियल ईयर के अंत तक कंपनी कर्जमुक्त हो जाएगी।

अमेरिकी मार्केट में अच्छा प्रदर्शन

सीएफओ ने कहा था कि अमेरिकी मार्केट में टाटा मोटर्स का प्रदर्शन अच्छा है, जबकि JLR के जरिए यह चीन के मार्केट में भी बेहतर प्रदर्शन कर रही है। विदेशी ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने फाइनेंशियर ईयर 2025, 2026 और 2027 में वॉल्यूम ग्रोथ 4-6 फीसदी के बीच रहने का अनुमान जताया है। उसने टाटा मोटर्स के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। उसने इसके शेयरों के लिए 861 रुपये का प्राइस टारगेट दिया है। 13 मार्च को कंपनी का शेयर 2 फीसदी गिरकर 654 रुपये पर बंद हुआ था। इस स्टॉक ने जुलाई 2024 में 1,179 रुपये का अपना ऑल-टाइम हाई बनाया था। तब से यह 40 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है।


 इंटरेस्ट  और मैच्योरिटी के बारे में 19 मार्च को चलेगा पता

बताया जाता है कि Tata Motors इस फंड का इस्तेमाल सामान्य कारोबारी जरूरतों के लिए करेगी। एनसीडी इश्यू के नियम और शर्तों के बारे में ज्यादा जानकारी 19 मार्च को बोर्ड की बैठक के बाद मिल सकेगी। कंपनी एनसीडी के इंटरेस्ट रेट और मैच्योरिटी पीरियड के बारे में भी तब बताएगी। हाल में एनालिस्ट्स के साथ बातचीत में टाटा मोटर्स के सीएफओ ने जगुआर लैंड रोवर (JLR) के चौथी तिमाही के 10 फीसदी के EBIT मार्जिन गाइडेंस पूरा होने की उम्मीद जताई थी।

यह भी पढ़ें: Indian Markets का रिटर्न 2025 में डबल डिजिट में रहेगा, इन सेक्टर्स में निवेश से हो सकती है तगड़ी कमाई

कंपनी का कई नए मॉडल्स लॉन्च करने का प्लान

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने भी टाटा मोटर्स के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। उसने शेयरों के लिए 831 रुपये का टारगेट दिया है। कंपनी का प्रदर्शन अमेरिकी और चीन के बाजारों के साथ इंडियन मार्केट में भी अच्छा है। कंपनी ने इंडियन मार्केट में कई मॉडल्स लॉन्च करने का प्लान बनाया है। कंपनी अपने नए मॉडल कर्व को भी नए तरह से लॉन्च करने वाली है। एल्ट्रॉज की भी दोबारा लॉन्चिंग हो सकती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।