Tata Motors CV Business news : डीमर्जर के बाद आज टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल की लिस्टिंग हुई है। NSE पर यह 335 रुपए प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुआ है। वहीं,BSE पर इसकी लिस्टिंग 330.25 रुपए प्रति शेयर पर हुई है। लिस्टिंग के बाद टाटा मोटर्स के MD & CEO गिरीश वाघ ने कहा कि टाटा मोटर्स CV की लिस्टिंग एक ऐतिहासिक दिन है। देश के इंफ्रा विकास में TMCL का बड़ा योगदान है। लिस्टिंग से कंपनी का शार्पर फोकस मिलेगा और शेयरहोल्डर्स के लिए ज्यादा वैल्यू अनलॉक होगी। उन्होंनें आगे कहा कि GST कटौती के बाद छोटी CV की डिमांड बढ़ी है। गुड्स में कंजम्पशन ग्रोथ से ट्रांसपोर्टेशन बढ़ा है।
