टाटा ग्रुप के कमर्शियल व्हीकल बिजनेस टाटा मोटर्स के शेयरहोल्डर्स के लिए 18 दिसंबर का दिन अच्छा रहा। शेयर BSE पर दिन में 5 प्रतिशत तक उछलकर 406.55 रुपये के हाई तक गया। बाद में शेयर लगभग 4 प्रतिशत बढ़त के साथ 401.55 रुपये पर सेटल हुआ। शेयर को एनालिस्ट्स से दो पॉजिटिव रिकमेंडेशन मिले हैं। ब्रोकरेज फर्म BofA सिक्योरिटीज ने स्टॉक पर "बाय" रेटिंग और 475 रुपये प्रति शेयर के प्राइस टारगेट के साथ कवरेज शुरू किया है। यह टारगेट शेयर के मौजूदा लेवल से 18 प्रतिशत ज्यादा है। JPMorgan ने "ओवरवेट" रेटिंग और 475 रुपये के प्राइस टारगेट के साथ कवरेज शुरू किया है।
