बाजार ने शुरुआती तेजी को खो दिया है। रियल्टी, फार्मा और IT सेक्टर बाजार को संभालने का प्रयास कर रहे हैं। LTI माइंडट्री, बिरलासॉफ्ट, HCL टेक में आज खरीदारी देखने को मिली है। मैक्रोटेक डेवलपर्स में करीब 3 परसेंट का उछाल देखने को मिला है। वहीं दूसरी तरफ सरकारी बैंकों में 4 दिनों की गिरावट का सिलसिला टूटा है। बाजार के इस माहौल में सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में दिग्गज एक्सपर्ट्स ने कमाई के लिए चार ट्रेड सुझाये। इसमें निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला स्टॉक आशीष चतुरमोहता ने सुझाया और संजीव होता ने मिडकैप फंडा स्टॉक सुझाया। इसके अलावा सच्चितानंद उत्तेकर द्वारा एक सस्ता ऑप्शन, प्रकाश गाबा द्वारा एक एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉक सुझाया गया।
चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Tata Motors
सच्चितानंद उत्तेकर आज ऑटो सेक्टर का स्टॉक चुना। उन्होंने टाटा मोटर्स में सस्ता ऑप्शन दिया है। उन्होंने कहा कि इसमें कमजोरी देखन को मिल रही है। लिहाजा इसकी दिसंबर के एक्सपायरी वाली 420 के स्ट्राइक वाली पुट खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 12 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 15 से 16 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 10 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः ICICI PRU Future
प्रकाश गाबा ने एफ एंड ओ सेक्टर से आईसीआईसीआई प्रू पर आज दांव लगाने को कहा। उन्होंने कहा कि इसमें फ्यूचर में खरीदारी करने से कमाई होगी। प्रकाश ने कहा कि आईसीआईसीआई प्रू का स्टॉक फ्यूचर में 458 रुपये के आस-पास के लेवल पर खरीदें। इसमें फ्यूचर में 465 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 456 रुपये पर लगाना चाहिए।
चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला स्टॉकः Canara Bank
आशीष चतुरमोहता ने कहा कि आज उन्हें पीएसयू सेक्टर के केनरा बैंक का चार्ट अच्छा लग रहा है। इसमें 327 रुपये के स्तर के आस-पास खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 350 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। इस स्टॉक पर 322 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं।
चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः Suprajit
संजीव होता ने मिडकैप सेगमेंट से सुप्राजीत का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि सुप्राजीत के स्टॉक में खरीदारी करनी चाहिए। मिडकैप सेगमेंट के इस स्टॉक में में आनेवाले दिनों में 403 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )