Tata Motors Limited: टाटा मोटर्स ने शेयर कैपिटल को कम करने के लिए रिकॉर्ड डेट 1 सितंबर को तय किया है। इस स्कीम को कंपनी एक्ट 2013 के सेक्शन 230 से 232 और अन्य प्रावधानों के तहत मंजूरी दी गई है और इसमें कंपनी के ‘A’ ऑर्डिनरी शेयर कैपिटल को कैंसिल किया जाएगा और इसके बदले नए ऑर्डिनरी शेयर जारी किए जाएंगे।
