Get App

Tata Motors का शेयर Q2 नतीजों के बाद 4% तक लुढ़का, मार्केट शेयर पर मोतीलाल ओसवाल ने दी चेतावनी

Tata Motors Share Price: डीमर्जर के बाद अलग हुआ कमर्शियल व्हीकल बिजनेस 12 नवंबर 2025 को शेयर बाजारों में 'टाटा मोटर्स लिमिटेड' के नाम से लिस्ट हुआ। मार्केट कैप 1.15 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Nov 14, 2025 पर 2:24 PM
Tata Motors का शेयर Q2 नतीजों के बाद 4% तक लुढ़का, मार्केट शेयर पर मोतीलाल ओसवाल ने दी चेतावनी
टाटा मोटर्स का डीमर्जर 1 अक्टूबर 2025 से लागू हुआ।

कमर्शियल व्हीकल बिजनेस टाटा मोटर्स के शेयरों में 14 नवंबर को दिन में लगभग 4.4 प्रतिशत की गिरावट आई। शेयर बीएसई पर 306 रुपये के लो तक गया। गिरावट की वजह रही जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में कंपनी को 867 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड शुद्ध घाटा होना। ऑपरेशंस से रेवेन्यू साल-दर-साल आधार पर 6 प्रतिशत बढ़कर 18,585 करोड़ रुपये हो गया, जबकि सितंबर 2024 तिमाही में यह 17,535 करोड़ रुपये था। खर्च सालाना आधार पर 15 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 19,296 करोड़ रुपये के रहे।

टाटा मोटर्स के डीमर्जर के बाद अलग हुआ कमर्शियल व्हीकल बिजनेस 12 नवंबर 2025 को शेयर बाजारों में 'टाटा मोटर्स लिमिटेड' के नाम से लिस्ट हुआ। डीमर्जर के बाद पहले से लिस्टेड कंपनी का नाम बदलकर टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड हो गया है। कमर्शियल व्हीकल बिजनेस के तहत शेयर BSE पर 330.25 रुपये और NSE पर 335 रुपये पर लिस्ट हुआ था। शेयर BSE पर 327.65 रुपये और NSE पर 329.45 रुपये पर बंद हुआ था।

अब कितना है नई Tata Motors का मार्केट कैप

नई लिस्ट हुई टाटा मोटर्स का मार्केट कैप 1.15 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है। टाटा मोटर्स का डीमर्जर 1 अक्टूबर 2025 से लागू हुआ। इसके बाद टाटा मोटर्स 2 एंटिटीज में बंट गई। टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड (TMPVL) के शेयरों का कारोबार अक्टूबर में ₹400 प्रति शेयर पर शुरू हुआ था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें