कमर्शियल व्हीकल बिजनेस टाटा मोटर्स के शेयरों में 14 नवंबर को दिन में लगभग 4.4 प्रतिशत की गिरावट आई। शेयर बीएसई पर 306 रुपये के लो तक गया। गिरावट की वजह रही जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में कंपनी को 867 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड शुद्ध घाटा होना। ऑपरेशंस से रेवेन्यू साल-दर-साल आधार पर 6 प्रतिशत बढ़कर 18,585 करोड़ रुपये हो गया, जबकि सितंबर 2024 तिमाही में यह 17,535 करोड़ रुपये था। खर्च सालाना आधार पर 15 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 19,296 करोड़ रुपये के रहे।
