Credit Cards

Tata Motors Share Price: JLR की Q2 रिटेल बिक्री घटी, स्टॉक 2% फिसला, जानिए क्या है एक्सपर्ट्स की राय

टाटा पर जेपी मॉर्गन ने "ओवरवेट" रेटिंग की राय दी है और स्टॉक के लिए 1250 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है। जेपी मॉर्गन ने कहा कि अनुमान के मुताबिक JLR की होलसेल्स आंकड़ों में कमजोरी आई है। JLR के मिक्स में सुधार जारी है। एल्युमिनियम सप्लाई में दिक्कतों के चलते प्रोडक्शन में कमी आई है

अपडेटेड Oct 08, 2024 पर 10:43 AM
Story continues below Advertisement
यूबीएस ने टाटा मोटर्स पर "Sell"रेटिंग दी है और स्टॉक के लिए 825 रुपये का टारगेट दिया है।

Tata Motors Share Price:दूसरी तिमाही में टाटा मोटर्स JLR की रिटेल बिक्री सालाना आधार पर 3 फीसदी गिरी है। एल्युमिनियम सप्लाई की दिक्कतों के चलते प्रोडक्शन में भी 7 फीसदी की कमी आई है। हालांकि दूसरी छमाही में प्रोडक्शन और होलसेल वॉल्यूम में रिकवरी की उम्मीद है। फिलहाल 10.32 बजे के आसपास टाटा मोटर्स का शेयर एनएसई पर 17.50 रुपये यानी करीब 2 फीसदी की गिरावट के साथ 910.20 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

बता दें कि Q1 में कंपनी की एल्युमिनियम सप्लाई घटने से उत्पादन पर असर देखने को मिला। वहीं होलसेल बिक्री 10% घटकर 87,303 यूनिट पर रहा। FY25 के H2 में उत्पादन, बिक्री बढ़ने की उम्मीद है। Q2 में रेंज रोवर, RR स्पोर्ट, डिफेंडर का मार्केट शेयर घटा है। मार्केट शेयर 68% के मुकाबले 67% पर रहा है।

इस बीच स्टॉक पर अपनी राय देते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि गैपडाउन पर टाटा मोटर्स को नहीं बेचें। सेल्स में गिरावट को बाजार पचा चुका है। आज बाजार के दूसरे हाफ में स्टॉक में बड़ी रिकवरी संभव है।


वहीं दूसरी तरफ ब्रोकरेज फर्म ने भी स्टॉक्स पर अपनी राय दी है। आइए डालते है उनपर एक नजर।

जेपी मॉर्गन की राय

टाटा पर जेपी मॉर्गन ने "ओवरवेट" रेटिंग की राय दी है और स्टॉक के लिए 1250 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है। जेपी मॉर्गन ने कहा कि अनुमान के मुताबिक JLR की होलसेल्स आंकड़ों में कमजोरी आई है। JLR के मिक्स में सुधार जारी है। एल्युमिनियम सप्लाई में दिक्कतों के चलते प्रोडक्शन में कमी आई है। हालांकि दूसरी छमाही में होलसेल्स में सुधार की उम्मीद है। जेपी मॉर्गन ने कहा कि Q2 मार्जिन में कमजोरी संभव है। 2H में 8.5% से ज्यादा का EBIT मार्जिन संभव है।

UBS की राय

यूबीएस ने टाटा मोटर्स पर "Sell"रेटिंग दी है और स्टॉक के लिए 825 रुपये का टारगेट दिया है। यूबीएस का कहना है कि चीन के कार मार्केट में अब पहले जैसी तेज ग्रोथ नहीं है। प्रीमियम कार सेगमेंट मजबूती दिखा सकते हैं । मार्केट शेयर में कमी का सिलसिला जारी रहेगा। ग्लोबल कार मेकर्स को अपनी क्षमता की समीक्षा करनी होगी। कार मेकर्स को लोकल प्लेयर के साथ काम करना होगा।

नोमुरा की राय

नोमुरा ने टाटा मोटर्स के शेयर को भी "खरीदने" की सलाह दी है और इसके लिए प्रति शेयर 1,303 रुपये का टारगेट तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि सितंबर तिमाही के दौरान JLR की रिटेल और होलसेल बिक्री में सालाना आधार पर क्रमशः 3% और 10% की गिरावट दर्ज की गई। सालाना बिक्री अनुमान से पता चलता है कि दूसरी छमाही में 3% की ग्रोथ होगी। FY25 में JLR का EBIT मार्जिन 8.3% रहने की संभावना है, जो 8.5% की गाइडेंस से थोड़ा कम है।

IT Sector Strong Picks To Buy : मौजूदा समय में IT सबसे मजबूत सेक्टर, इस सेक्टर के 3 शेयरों में बनेगा तगड़ा पैसा

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।