Tata Motors Shares: विदेश से अच्छी खबर के बावजूद गिरे टाटा मोटर्स के शेयर, अब निवेशक खरीदें, बेचें या करें होल्ड?

Tata Motors Shares: टाटा मोटर्स के शेयर आज 17 जून को शुरुआती कारोबर में 1 फीसदी से अधिक लुढ़ककर 677 रुपये पर पहुंच गए। यह गिरावट ऐसे समय में आई है, जब अमेरिका और ब्रिटेन के बीच हुई नई व्यापार संधि से कंपनी की ब्रिटिश सहयोगी फर्म जगुआर लैंड रोवर (JLR) को राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है

अपडेटेड Jun 17, 2025 पर 11:58 AM
Story continues below Advertisement
Tata Motors Shares: जेफरीज ने टाटा मोटर्स पर 'Underperform' की रेटिंग दोहराई है

Tata Motors Shares: टाटा मोटर्स के शेयर आज 17 जून को शुरुआती कारोबर में 1 फीसदी से अधिक लुढ़ककर 677 रुपये पर पहुंच गए। यह गिरावट ऐसे समय में आई है, जब अमेरिका और ब्रिटेन के बीच हुई नई व्यापार संधि से कंपनी की ब्रिटिश सहयोगी फर्म जगुआर लैंड रोवर (JLR) को राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। G7 शिखर सम्मेलन के दौरान हुई इस डील के तहत, ब्रिटेन से अमेरिका को निर्यात किए जाने वाले पैसेंजर वाहनों पर लगने वाला टैरिफ 27.5 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया गया है।

यह टैरिफ दर इस महीने के अंत से लागू होगा और इसका लाभ सालाना 1 लाख वाहनों के कोटे पर मिलेगा। वहीं दूसरे उत्पादों की लिस्ट भी तैयार की जा रही है, जिन्हें अमेरिका में बिना मौजूदा 25% टैरिफ के निर्यात करने की अनुमति मिल सकती है।

हालांकि, एनालिस्ट्स का मानना है कि अमेरिका में पहले जो 2.5% की इंपोर्ट ड्यूटी ली जाती थी, उसके मुकाबले यह नई दर अभी भी अधिक है। ऐसे में JLR के लिए पूरी तरह लागत में राहत नहीं मिल पाएगी।


क्या करें निवेशक: खरीदें, बेचें या होल्ड करें?

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने शेयर पर 'इक्वल-वेट' की रेटिंग बरकरार रखी है और इसका टारगेट प्राइस 715 रुपये तय किया गया है। यह इसके शेयरों में मौजूदा भाव से महज 4.1% ऊपर है। ब्रोकरेज के मुताबिक, पिछली गिरावटों के मुकाबले इस बार JLR मजबूत स्थिति में है, लेकिन मुनाफे में सुधार धीमा रहेगा। FY26 के लिए इसके अनुमानित अर्निंग प्रति शेयर (EPS) बाजार के औसत अनुमान से 8% कम है। साथ ही कंपनी के फ्री कैश फ्लो (FCF) पर भी नजर रखना जरूरी होगा।

वहीं ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने टाटा मोटर्स पर 'Underperform' की रेटिंग दोहराई है और टारगेट प्राइस घटाकर 600 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज ने FY26-28 के लिए EPS अनुमानों में 12-19% की कटौती की है। JLR के मार्जिन 6-6.5% रहने का अनुमान जताया गया है। Jefferies का मानना है कि भारत में कमर्शियल व्हीकल की मांग में सुस्ती, इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में बढ़ते कॉम्पिटीशन और JLR के पुराने हो रहे प्रमुख मॉडल्स (Range Rover, Defender आदि) चिंता का कारण हैं।

नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने 'Reduce' कॉल दी है। इसके मुताबिक FY26 में कंपनी का EBIT मार्जिन FY25 के 8.5% से घटकर 5-7% तक आ सकता है। इसका कारण अमेरिकी टैरिफ, चीन में कमजोर मांग और ब्रांड बिल्डिंग पर बढ़ता खर् हैच। इसके चलते कंपनी का फ्री कैश फ्लो भी FY25 के 1.5 बिलियन पाउंड से घटकर FY26 में शून्य के करीब पहुंच सकता है।

JLR के इन्वेस्टर डे में भी कंपनी ने कई जोखिम गिनाए। इसमें सेमीकंडक्टर की कमी, एल्यूमिनियम सप्लायर्स की समस्याएं, यूके में वाहन चोरी की घटनाएं, अमेरिका का नया शुल्क, बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल (BEV) ट्रांजिशन, सख्त रेगुलेशंस और बदलती कस्टमर डिमांड आदि शामिल रहे।

स्टॉक का प्रदर्शन

सुबह 9:40 बजे टाटा मोटर्स का शेयर एनएसई पर 1 प्रतिशत गिरकर 680 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। इस साल अब तक टाटा मोटर्स के शेयरों में 8 प्रतिशत की गिरावट आई है।

यह भी पढ़ें- Sterlite Tech Share Price: दो दिनों में 37% का उछाल, आखिर निवेशक क्यों खरीद रहे शेयर?

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Jun 17, 2025 11:58 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।