वीकली एक्सपायरी के दिन निफ्टी में फ्लैट कारोबार के साथ कंसोलिडेशन देखने को मिल रहा है। हालांकि बैंक निफ्टी में मजबूती है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। वहीं वोलैटिलिटी इंडेक्स INDIA VIX करीब 3 फीसदी फिसल गया है। IT शेयरों में आज सबसे ज्यादा मजबूती है। यह इंडेक्स करीब एक फीसदी चढ़ा है। खासकर मिडकैप IT में रौनक देखने को मिल रही है। तीन फीसदी की तेजी के साथ कोफोर्ज वायदा का टॉप गेनर बना है। साथ ही कैपिटल गुड्स में भी तेजी है। वहीं फार्मा, ऑटो और FMCG में आज दबाव दिख रहा है।
