Get App

Tata Motors Stocks: चौथी तिमाही में अच्छा प्रदर्शन, क्या अभी निवेश करने पर होगी मोटी कमाई?

Tata motors stocks: टाटा मोटर्स के मैनेजमेंट को आगे प्रदर्शन बेहतर रहने का भरोसा है। लेकिन, ब्रिटेन पर अमेरिकी टैरिफ को लेकर अनिश्चितता थोड़ी चिंता की बात है। जेएलआर के रेवेन्यू में साल दर साल आधार पर थोड़ा इजाफा देखने को मिला है। एबिट मार्जिन 150 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ा है, जिससे यह 10 फीसदी से ऊपर पहुंच गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 14, 2025 पर 12:58 PM
Tata Motors Stocks: चौथी तिमाही में अच्छा प्रदर्शन, क्या अभी निवेश करने पर होगी मोटी कमाई?
घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में व्हीकल्स की कमजोर डिमांड जारी रहने का असर टाटा मोटर्स के प्रदर्शन पर पड़ सकता है।

टाटा मोटर्स का प्रदर्शन चौथी तिमाही में अच्छ रहा है। जेएलआर का मार्जिन बढ़ा है, जिसमें कॉस्ट कंट्रोल में रखने की कोशिश का बड़ा हाथ है। मैनेजमेंट को आगे भी प्रदर्शन बेहतर रहने का भरोसा है। लेकिन, ब्रिटेन पर अमेरिकी टैरिफ को लेकर अनिश्चितता थोड़ी चिंता की बात है। जेएलआर के रेवेन्यू में साल दर साल आधार पर थोड़ा इजाफा देखने को मिला है। एबिट मार्जिन 150 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ा है, जिससे यह 10 फीसदी से ऊपर पहुंच गया है। हालांकि, कंपनी के कमर्शियल व्हीकल (सीवी) बिजनेस का वॉल्यूम साल दर साल आधार पर 3 फीसदी घटा है।

सीवी बिजनेस का वॉल्यूम 10 फीसदी बढ़ा

तिमाही दर तिमाही आधार पर Tata Motors के सीवी बिजनेस का वॉल्यूम 10 फीसदी बढ़ा है। इसमें कंस्ट्रक्शन और माइनिंग सेक्टर में बढ़ती गतिविधियों का हाथ है। कमोडिटी की कीमतों में इजाफा से EBITDA मार्जिन कमजोर रहा। पैसेंजर व्हीकल (PV) के वॉल्यूम में 6 फीसदी गिरावट आई है। साल दर साल आधार पर इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) के होलसेल वॉल्यूम में भी 12.9 फीसदी कमी आई है। कॉस्ट में कमी करने के उपायों की वजह से EBITDA में इम्प्रूवमेंट आया है। इसमें PLI क्रेडिट का भी हाथ है।

चीन में कमजोर डिमांड का असर 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें