Tata Power Share Price: टाटा पावर ने हाल ही में अपने तिमाही नतीजे पेश किए हैं। टाटा पावर ने वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में रेवेन्यू में मामूली इजाफा दर्ज किया है। हालांकि अब ये स्टॉक निवेशकों की भी रडार पर होगा। वहीं कंपनी ने लगातार 17वीं तिमाही में नेट प्रॉफिट में लगातार वृद्धि दर्ज की है। शेयर मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि टाटा पावर में वित्तीय स्थिति मजबूत देखने को मिल रही है। इसका EBITDA भी अभी कंफर्टेबल स्थिति में है। टाटा पावर ने वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही के लिए 1,076.12 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जो पिछले साल के 1,052.14 करोड़ रुपये की तुलना में 2 फीसदी का इजाफा दर्शाता है।