Tata Power share : टाटा पावर के शेयर पर आज दबाव दिखने को मिला है। दरअसल, मुंद्रा प्लांट के इंपोर्टेड कोल बेस्ड यूनिट के लिए सेक्शन 11 की अवधि सरकार ने नहीं बढ़ाई है। सेक्शन 11 की अवधि नहीं बढ़ने से पावर कंपनियों पर निगेटिव असर होगा। इस खबर के चलते टाटा पावर का मुंद्रा प्लांट फोकस में है। इंपोर्टेड कोल बेस्ड यूनिट के लिए सेक्शन 11 की अवधि 30 जून के बाद नहीं बढ़ाई गई है। मुंद्रा के सभी 5 प्लांट में 1 जुलाई से मेंटेनेंस शटडाउन है। इस खबर पर टाटा पावर और मिनिस्ट्री ऑफ पावर की प्रतिक्रिया का इंतजार है।