Trump Tariff पर 90 दिनों की रोक से चमके मेटल शेयर, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू और सेल 7% तक उछले

Trump Tariff Pause Impact: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ पर 90 दिनों के लिए रोक की घोषणा की। इसकी वजह से आज मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। ये वैश्विक टैरिफ वार की आशंकाओं के कम होने के बाद सेक्टोरल फ्रंट में सबसे ज्यादा मुनाफे में रहे। टाटा स्टील द्वारा नीदरलैंड में अपने ऑपरेशंस को बदलने की खबर ने भी इंडेक्स में तेजी को और बढ़ा दिया

अपडेटेड Apr 11, 2025 पर 11:36 AM
Story continues below Advertisement
Trump Tariff Pause Impact: नीदरलैंड में अपनी परिवर्तन योजनाओं के कारण Tata Steel 5.91 प्रतिशत बढ़कर 134.7 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गया

Trump Tariff Pause Impact: आज मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। ये वैश्विक टैरिफ वार की आशंकाओं के कम होने के बाद सेक्टोरल फ्रंट में सबसे ज्यादा मुनाफे में रहे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ पर 90 दिनों के लिए रोक की घोषणा की। इसके अलावा, टाटा स्टील द्वारा नीदरलैंड में अपने ऑपरेशंस को बदलने की खबर ने भी इंडेक्स में तेजी को और बढ़ा दिया। निफ्टी मेटल इंडेक्स 4.44 प्रतिशत चढ़ा। 5 मार्च, 2025 के बाद से इसकी सबसे बड़ी बढ़त रही। तब इंडेक्स 4 प्रतिशत से अधिक बढ़ा था। इंडेक्स में लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी का शेयर सबसे ज्यादा बढ़ा। ये एनएसई पर 6.81 प्रतिशत बढ़कर 1,230 रुपये प्रति शेयर के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया।

नीदरलैंड में अपनी परिवर्तन योजनाओं के कारण टाटा स्टील (Tata Steel) 5.91 प्रतिशत बढ़कर 134.7 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गया। वहीं सुबह 11.31 बजे के करीब जेएसडब्ल्यू स्टील का शेयर 4.71 परसेंट उछलकर 990 रुपये के स्तर पर नजर आया। जबकि सेल का स्टॉक 3.64 परसेंट चढ़कर 108.80 रुपये पर कारोबार करता नजर आया।

रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा ने कहा, " टैरिफ पर रोक वाले समाचार के जवाब में मेटल्स के साथ-साथ अन्य प्रमुख सेक्टर्स में भी राहत भरी रिकवरी देखी गई। इसके अलावा, टाटा स्टील द्वारा अपने नीदरलैंड ऑपरेशन को बदलने की खबर भी पॉजिटिविटी को बढ़ा रही है।"


टाटा स्टील नीदरलैंड एफिशिएंसी में सुधार लाने और ग्रीन स्टील फ्यूचर की तैयारी के उद्देश्य से एक व्यापक परिवर्तन योजना के हिस्से के रूप में प्रबंधन और सहायक कार्यों में लगभग 1,600 नौकरियों में कटौती करेगा।

सेंसेक्स और निफ्टी में तूफानी तेजी, चढ़ते बाजार में बड़े एक्सपर्ट्स ने इन 4 स्टॉक्स पर कमाई के लिए लगाया दांव

टाटा स्टील के सीईओ और एमडी तथा टाटा स्टील नीदरलैंड के सुपरवाइजरी बोर्ड के चेयरमैन टी. वी. नरेंद्रन ने कहा, "यह बदलाव भविष्य की दिशा में एक आधारशिला है।" "हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि टाटा स्टील नीदरलैंड यूरोप में सबसे कुशल स्टील निर्माताओं में से एक के रूप में अपनी स्थिति को फिर से हासिल करे और साथ ही स्थिरता की दिशा में निर्णायक कदम उठाए।"

कंपनी का मानना ​​है कि ये बदलाव उसके ऑपरेशन और फाइनेंशियल प्रोफाइल को मजबूत करेंगे। इससे कंपनी भविष्य में निवेश करने और तेजी से विकसित हो रहे उद्योग में प्रतिस्पर्धी बने रहने में सक्षम होगी।

टाटा स्टील नीदरलैंड में ऑपरेशंस में बदलाव करेगी जिससे 1,600 नौकरियां खत्म होंगी

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

Sunil Gupta

Sunil Gupta

First Published: Apr 11, 2025 11:31 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।