Trump Tariff Pause Impact: आज मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। ये वैश्विक टैरिफ वार की आशंकाओं के कम होने के बाद सेक्टोरल फ्रंट में सबसे ज्यादा मुनाफे में रहे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ पर 90 दिनों के लिए रोक की घोषणा की। इसके अलावा, टाटा स्टील द्वारा नीदरलैंड में अपने ऑपरेशंस को बदलने की खबर ने भी इंडेक्स में तेजी को और बढ़ा दिया। निफ्टी मेटल इंडेक्स 4.44 प्रतिशत चढ़ा। 5 मार्च, 2025 के बाद से इसकी सबसे बड़ी बढ़त रही। तब इंडेक्स 4 प्रतिशत से अधिक बढ़ा था। इंडेक्स में लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी का शेयर सबसे ज्यादा बढ़ा। ये एनएसई पर 6.81 प्रतिशत बढ़कर 1,230 रुपये प्रति शेयर के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया।