Get App

Tata stocks: टाटा ग्रुप के इन 3 शेयरों में होगा घाटा? ब्रोकरेज फर्म लगातार घटा रहे रेटिंग, जानें कारण

Tata Group Stocks: क्या टाटा ग्रुप के शेयर अपनी चमक खो रहे हैं? यह सवाल इसलिए पैदा हो रहा है क्योंकि ब्रोकरेज फर्मों ने पिछले एक साल में जिन 10 कंपनियों की रेटिंग सबसे अधिक घटाई है, उसमें से 3 टाटा ग्रुप की कंपनियां है। मनीकंट्रोल ने इन तीनों कंपनियों- टाटा स्टील, टाइटन और टाटा मोटर्स को लेकर डिटेल एनालिसिस की है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 12, 2024 पर 7:00 AM
Tata stocks: टाटा ग्रुप के इन 3 शेयरों में होगा घाटा? ब्रोकरेज फर्म लगातार घटा रहे रेटिंग, जानें कारण
Tata Group Stocks: टाटा ग्रुप के जिस शेयर की सबसे अधिक रेटिंग घटी है, उसमें नंबर एक पर टाटा स्टील है

Tata Group Stocks: क्या टाटा ग्रुप के शेयर अपनी चमक खो रहे हैं? यह सवाल इसलिए पैदा हो रहा है क्योंकि ब्रोकरेज फर्मों ने पिछले एक साल में जिन 10 कंपनियों की रेटिंग सबसे अधिक घटाई है, उसमें से 3 टाटा ग्रुप की कंपनियां है। मनीकंट्रोल ने इन तीनों कंपनियों- टाटा स्टील, टाइटन और टाटा मोटर्स को लेकर डिटेल एनालिसिस की है। आइए जानते हैं किआखिर क्यों ब्रोकरेज फर्मों को टाटा के इन 3 शेयरों में घाटा होने का डर लग रहा है

1. Tata Steel

सबसे पहले बात करते हैं टाटा स्टील की। टाटा ग्रुप के जिस शेयर की सबसे अधिक रेटिंग घटी है, उसमें नंबर एक पर टाटा स्टील है। एक साल पहले तक इस शेयर को 25 ब्रोकरेज फर्म खरीदने की सलाह दे रहे थे, जिनकी संख्या अब घटकर 14 पर आ गई है। टाटा स्टील के सामने सबसे बड़ा चैलेंज है चीन से स्टील का सस्ते भाव पर आयात। इसके चलते ग्लोबल लेवल पर स्टील की कीमतें नीचे आई हैं, जिससे टाटा स्टील की मार्जिन में गिरावट आ रही है।

इसके साथ ही, टाटा स्टील को ओडिशा में 17,347 करोड़ रुपये का टैक्स लायबिलिटी का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने अब राज्यों को मिनरल राइट्स पर टैक्स लगाने का अधिकार दे दिया है। इसके अलावा, कंपनी का कर्ज भी 4,600 करोड़ रुपयेसे बढ़कर 82,160 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो इसकी मौजूदा चुनौतियों को और बढ़ाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें