टाटा ग्रुप का ये शेयर 6 महीने में 39% गिरा,क्या अब हैं इसमें निवेश का सही समय, जानें क्या है एक्सपर्ट की राय

मानस जायसवाल का कहना है कि मिडियम से लॉन्ग टर्म चार्ट पर व्यू देना मुश्किल है क्योंकि इसमें बहुत ज्यादा हिस्ट्री नहीं है। इस स्टॉक में मौजूदा निवेशक 600 रुपये के नीचे का स्टॉपलॉस जरुर लगाए। शेयर में 700 रुपये के स्तर पर स्ट्रेंथ देखने को मिलेगी

अपडेटेड Mar 19, 2025 पर 1:46 PM
Story continues below Advertisement
1महीने में टाटा टेक्नोलॉजी का शेयर 8.94 फीसदी टूटा है जबकि 3 महीने में इसमें 27.08 फीसदी की गिरावट आई है।

टाटा समूह की कंपनी टाटा टेक्नोलॉजी (Tata Technologies) के शेयर में आज यानी 19 मार्च को 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है, लेकिन शेयर अपने 52 वीक हाई से ये स्टॉक आधा हो गया है। स्टॉक में 1 महीने में जहां 10 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वही 6 महीने में यह 39 फीसदी लुढ़का है। ऐसे में अगर आप भी इस स्टॉक में निवेशित है तो अब आपको इसमें क्या रणनीति बनानी चाहिए? आइए जानते हैं क्या है एक्सपर्ट की राय।

manasjaiswal.com के  मानस जायसवाल का कहना है कि मिडियम से लॉन्ग टर्म चार्ट पर व्यू देना मुश्किल है क्योंकि इसमें बहुत ज्यादा हिस्ट्री नहीं है। इस स्टॉक में मौजूदा निवेशक 600 रुपये के नीचे का स्टॉपलॉस जरुर लगाए। शेयर में 700 रुपये के स्तर पर स्ट्रेंथ देखने को मिलेगी। मानस जायसवाल ने कहा कि अगर स्टॉक 700 रुपये के ऊपरी स्तर को पार करता है और उस लेवल को बरकरार रखता है तो इसमें 925 रुपये तक की रैली देखने को मिल सकती है।

हालांकि उनका यह भी कहना है कि स्टॉक में फिलहाल किसी तरह का कोई रिवर्सल का संकेत नहीं मिल रहा है। इसलिए स्टॉक में सर्तक रहकर निवेश करने में ही भलाई है। जिसके चलते मौजूदा निवेशक 600 रुपये का स्टॉपलॉस जरुर लगाकर रखें।


शेयर की चाल पर नजर डालें तो 1महीने में टाटा टेक्नोलॉजी का शेयर 8.94 फीसदी टूटा है जबकि 3 महीने में इसमें 27.08 फीसदी की गिरावट आई है। जनवरी 2025 से अब तक ये शेयर 25.42 फीसदी गिरा है।

टाटा कम्युनिकेशंस में भी एक्शन

हालांकि टाटा ग्रुप के दूसरे स्टॉक टाटा कम्युनिकेशंस में आज जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है। दरअसल ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने टाटा कम्युनिकेशंस पर BUY रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है और शेयर के लिए 2030 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है। जेएम फाइनेंशियल का कहना है कि FY27 के लिए डाटा सेगमेंट का EV/EBITDA 11x संभव है। FY24-28 में डाटा सेगमेंट में 21% सालाना ग्रोथ मुमकिन है। लंबी अवधि के लिए डिजिटल पोर्टफोलियो तेजी का ट्रिगर है। ग्लोबल अनिश्चितता कंपनी के लिए रिस्की है। डिस्क्रीशनरी खर्चों में देरी होने से भी रिस्क है।

Top Picks: एक्सपर्ट्स की ये "Buy रिकमेंडेड" स्टॉक कराएंगी मुनाफा, दांव लगा कमा सकते है मोटा पैसा

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।