Tata Tech Stocks: बीते एक साल 30% क्रैश कर चुका है स्टॉक, क्या खरीदारी पर होगी तगड़ी कमाई?

:Tata Tech Stocks: टाटा टेक्नोलॉजी का रेवेन्यू कमजोर रहने के बावजूद चौथी तिमाही में EBIT मार्जिन तिमाही दर तिमाही आधार पर 28 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ा। इससे मार्जिन 15.7 फीसदी रहा। यह अकेली ER&D कंपनी है जिसका EBIT मार्जिन FY25 की चौथी तिमाही में बढ़ा है

अपडेटेड Jun 30, 2025 पर 4:46 PM
Story continues below Advertisement
अभी टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयरों में FY27 की अनुमानति अर्निंग्स के 34.8 गुना पर ट्रेडिंग हो रही है। यह इस सेक्टर की कंपनियों में सबसे ज्यादा है।

टाटा टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन चौथी तिमाही में अच्छा नहीं रहा। साल दर साल आधार पर रेवेन्यू 5.3 फीसदी (डॉलर में) घट गया। सर्विसेज सेगमेंट की ग्रोथ तिमाही दर तिमाही आधार पर 1 फीसदी रही। टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस सेगमेंट में तिमाही दर तिमाही आधार पर 14.1 फीसदी की तेज गिरावट आई। इसका असर कंपनी के कुल रेवेन्यू पर पड़ा। कंपनी को चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में ग्रोथ बेहतर रहने की उम्मीद है। कंपनी अपने बिजनेस को डायवर्सिफाय कर रही है। ग्लोबल ओईएम के साथ पार्टनरशिप कर रही है। इससे कंपनी के लिए बड़ा मार्केट उपलब्ध होगा।

कमजोर रेवेन्यू के बावजूद EBIT मार्जिन बढ़ा

रेवेन्यू कमजोर रहने के बावजूद चौथी तिमाही में EBIT मार्जिन तिमाही दर तिमाही आधार पर 28 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ा। इससे मार्जिन 15.7 फीसदी रहा। यह अकेली ER&D कंपनी है जिसका EBIT मार्जिन FY25 की चौथी तिमाही में बढ़ा है। इससे कॉस्ट कंट्रोल और एग्जिक्यूशन में कंपनी के अनुशासन का पता चलता है। Tata Technology की प्रतिद्वंद्वी कंपनी KPIT Technologies ने अपने तिमाही मध्य अपडेट में ओवरऑल बिजनेस इनवायरमेंट चैलेंजिंग रहने का अनुमान जताया है।


आर्थिक अनिश्चितता का असर क्लाइंट सेंटिमेंट पर

Tata Technologies ने भी कहा है कि आर्थिक माहौल में अनिश्चितता का असर क्लाइंट सेंटिमेंट पर पड़ा है। हालांकि, FY26 की पहली तिमाही के अंतिम कुछ हफ्तों में स्थिति कुछ बेहतर दिखी है। इससे आगे डिमांड में रिकवरी आ सकती है। हालांकि, यह ट्रेंड काफी हद तक मार्केट स्टैबिलिटी पर निर्भर करेगा। टाटा टेक्नोलॉजीज और केपीआईटी दोनों ही कंपनियों की कमेंट्री से आउटलुक में थोड़ा इम्प्रूवमेंट का संकेत मिलता है।

इंडिया को प्रमुख इनोवेश हब बनाने पर फोकस

BMW India का ज्वाइंट वेंचर तेजी से विस्तार कर रहा है। नवंबर 2004 में कंपनी में 100 प्रोफेशनल्स काम करते थे। अब यह संख्या बढ़कर हजार में पहुंच गई है। इससे बीएमडब्ल्यू की लंबी अवधि के रणनीति के बारे में संकेत मिलता है। कंपनी ग्लोबल इंजीनियरिंग कैपेबिलिटीज बढ़ाने के लिए निवेश कर रही है। यह इंडिया को एक प्रमुख इनोवेशन हब के रूप में स्थापित करने की कोशिश कर रही है।

यह भी पढ़ें: BSNL से एक ऑर्डर और 5% चढ़ा ITI Limited का शेयर, लगा अपर सर्किट; 3 महीनों में दिया 35% रिटर्न

क्या आपको इनवेस्ट करना चाहिए?

अभी टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयरों में FY27 की अनुमानति अर्निंग्स के 34.8 गुना पर ट्रेडिंग हो रही है। यह इस सेक्टर की कंपनियों में सबसे ज्यादा है। हाई वैल्यूएशन को देखते हुए इनवेस्टर्स शेयरों में गिरावट का इंतजार कर सकते हैं। अट्रैक्टिव प्राइस प्वाइंट पर इस शेयर को खरीदारा जा सकता है। टाटा टेक्नोलॉजीज का शेयर दिसंबर 2023 में लिस्ट हुआ था। तब से यह स्टॉक 41 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है। बीते एक साल में यह स्टॉक करीब 30 फीसदी फिसला है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।