Tata Technologies March Quarter Results: टाटा टेक्नोलोजिज लिमिटेड ने जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के लिए वित्तीय नतीजे जारी कर दिए हैं। तिमाही के दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 20 प्रतिशत बढ़कर 188.87 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 157.24 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 1 प्रतिशत गिरकर 1285.65 हो गया। मार्च 2024 तिमाही में यह 1301.05 करोड़ रुपये था।
मार्च 2025 तिमाही में कंपनी के खर्च घटकर 1088.20 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 1094.40 करोड़ रुपये के थे। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान टाटा टेक्नोलोजिज का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा कम होकर 676.95 करोड़ रुपये पर आ गया। एक साल पहले यह 679.37 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू बढ़कर 5,168.45 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 5,117.20 करोड़ रुपये था।
टाटा टेक्नोलोजिज लिमिटेड के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 8.35 रुपये के फाइनल डिविडेंड और 3.35 रुपये के स्पेशल डिविडेंड की सिफारिश की है। इस तरह बोर्ड मीटिंग में कुल 11.70 रुपये के डिविडेंड की सिफारिश की गई है। इस पर कंपनी की सालाना आम बैठक में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी। मंजूरी मिलने पर डिविडेंड का पेमेंट 30 दिनों के अंदर कर दिया जाएगा।
Tata Technologies शेयर लाल निशान में बंद
Tata Technologies का शेयर 25 अप्रैल को बीएसई पर 3 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट के साथ 693.25 रुपये पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 28100 करोड़ रुपये है। शेयर पिछले एक सप्ताह में 6 प्रतिशत मजबूत हुआ है। वहीं साल 2025 में अभी तक 22 प्रतिशत नीचे आया है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 55.22 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।