TCS, Infosys दुनिया की टॉप 3 वैल्यूएबल आईटी कंपनियों में शामिल, तमाम दिग्गजों को चटाई धूल, जानिए दूसरी कंपनियों का क्या है हाल ?

Brand Finance Global 500 2022 रिपोर्ट में इंफोसिस में दुनिया के 25 सबसे ज्यादा तेजी से विकास करते ब्रांडों में पहले पायदान पर रखा गया है.

अपडेटेड Jan 26, 2022 पर 3:36 PM
Story continues below Advertisement
दुनिया की तीन सबसे ज्यादा वैल्यूएबल आईटी सर्विसेस ब्रांड में भारत की 2 कंपनियों के नाम शामिल हैं।

दुनिया की लीडिंग ब्रैंड वैल्यूएशन फर्म Brand Finance की हाल में जारी सालाना रिपोर्ट में दुनिया की तीन सबसे ज्यादा वैल्यूएबल आईटी सर्विसेस ब्रांड में भारत की 2 कंपनियों के नाम शामिल हैं। Tata Consultancy Services (TCS) और Infosys ने IBM को पछाड़ते हुए इस सूची में दूसरे और तीसरे पायदान पर अपनी जगह बनाई है।

बता दें कि Accenture लगातार चौथे साल दुनिया का सबसे ज्यादा वैल्यूएबल और मजबूत आईटी सर्विसेस ब्रांड बनकर उभरा है। Brand Finance ओवरऑल ब्रैंड वैल्यू का आंकलन करने के साथ ही किसी ब्राड के रिलेटिव स्ट्रेंथ (तुलनात्मक मजबूती) का भी मूल्यांकन करती है। यह मूल्यांकन कंपनी के मार्केटिंग से किए गए निवेश, कस्टमरों के साथ उसके संबंधों, कंपनी के कर्मचारियों के संतुष्टि स्तर और कंपनी की स्टॉफ के आधार पर होता है।

Brand Finance Global 500 2022 रिपोर्ट में इंफोसिस में दुनिया के 25 सबसे ज्यादा तेजी से विकास करते ब्रांडों में पहले पायदान पर रखा गया है। इंफोसिस के ब्रांड वैल्यू में सालाना आधार पर 52 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है और कंपनी की यह वैल्यूएशन 12.8 अरब डॉलर आंकी गई है। Brand Finance Global 500 2022 की रैकिंग में ब्रांड वैल्यू के नजरिए से इंफोसिस 56वें स्थान पर रही है।


इसी तरह एक भारतीय कंपनी TCS ने भी अपनी चमक बिखेरी है और यह Brand Finance Global 500 2022 की रिपोर्ट में दुनिया की दूसरी सबसे ज्यादा वैल्यूएबल आईटी ब्रांड बनकर उभरी है। बता दें कि एक दिन पहले ही भारत सरकार ने टाटा संस के चैयरमेन N Chandrasekaran को पद्मभूषण अवॉर्ड देने का एलान किया है। टीसीएस टाटा ग्रुप की ही एक कंपनी है।

Reliance की मीडिया बिजनेस के विस्तार की योजना, जल्द ही कर सकती है बड़ी रणनीति का खुलासा

Brand Finance Brand Guardianship Index 2022 में दुनिया के टॉप 250 सीईओ की रैकिंग में N Chandrasekaran को भारत का टॉप सीईओ और दुनिया का 25वां सबसे बेहतर चुना गया है। Brand Finance की ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि टीसीएस की ब्रांड वैल्यू ने 1.88 अरब डॉलर की बढ़ोतरी देखने को मिली है। जो पिछले साल की तुलना में 12.5 फीसदी ज्यादा है। 2022 में कंपनी की ब्रांड वैल्यू 16.8 अरब डॉलर है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 26, 2022 3:35 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।