टीसीएस ने करीब 12,000 एंप्लॉयीज को नौकरी से हटाने का प्लान बनााया है। यह दुनियाभर में कंपनी के एंप्लॉयीज की कुल संख्या का 2 फीसदी है। खास बात यह है कि इसकी वजह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस नहीं है। छंटनी की वजह यह है कि कंपनी के पास एंप्लॉयीज के इस्तेमाल के मौके सीमित है। कंपनी को एंप्लॉयीज को स्किल गैप का सामना करना पड़ रहा है। टीसीएस के सीईओ और एमडी के कृत्तिवासन ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी। टीसीएस इंडिया की सबसे बड़ी आईटी कंपनी है। 6 लाख से ज्यादा लोग टीसीएस में काम करते हैं।