Get App

TCS Jobs Cuts: टीसीएस में 12000 लोगों की छंटनी की वजह AI नहीं, जानिए फिर क्या है इसका कारण

टीसीएस में छंटनी का ज्यादा असर मिडिल और सीनियर लेवल के एंप्लॉयीज पर पड़ेगा। हालांकि कुछ असर उन एंट्री-लेवल एंप्लॉयीज पर भी पड़ेगा, जो लंबे समय से बेंच पर रहे हैं। टीसीएस इंडिया की सबसे बड़ी आईटी कंपनी है। 6 लाख से ज्यादा लोग टीसीएस में काम करते हैं

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Jul 28, 2025 पर 10:22 AM
TCS Jobs Cuts: टीसीएस में 12000 लोगों की छंटनी की वजह AI नहीं, जानिए फिर क्या है इसका कारण
टीसीएस छंटनी वाले एंप्लॉयीज को नोटिस पीरियड के दौरान सैलरी देगी। इसके अलावा सेवरेंस पैकेज भी मिलेगा।

टीसीएस ने करीब 12,000 एंप्लॉयीज को नौकरी से हटाने का प्लान बनााया है। यह दुनियाभर में कंपनी के एंप्लॉयीज की कुल संख्या का 2 फीसदी है। खास बात यह है कि इसकी वजह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस नहीं है। छंटनी की वजह यह है कि कंपनी के पास एंप्लॉयीज के इस्तेमाल के मौके सीमित है। कंपनी को एंप्लॉयीज को स्किल गैप का सामना करना पड़ रहा है। टीसीएस के सीईओ और एमडी के कृत्तिवासन ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी। टीसीएस इंडिया की सबसे बड़ी आईटी कंपनी है। 6 लाख से ज्यादा लोग टीसीएस में काम करते हैं।

AI की वजह से प्रोडक्टिविटी 20 फीसदी बढ़ा

TCS के सीईओ और एमडी के कृत्तिवासन ने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में मनीकंट्रोल को बताया, "छंटनी की वजह यह नहीं है कि AI की वजह से प्रोडक्टिविटी गेंस 20 फीसदी बढ़ा है। हम ऐसा नहीं कर रहे हैं। छंटनी की वजह स्किल मिसमैच है या हम वहां छंटनी कर रहे हैं, जहां एंप्लॉयीज को प्रोजेक्ट में डालने में हम सफल नहीं रहे हैं।" उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं हमें कम लोगों की जरूरत है। हाई क्वालिटी टैलेंट की हमारी तलाश जारी रहेगी। हम टैलेंट की हायरिंग और ट्रेनिंग जारी रखेंगे।

छंटनी का ज्यादा असर मिडिल और सीनियर एंप्लॉयीज पर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें