Get App

TCS Q1 Results: जून तिमाही में 12040 करोड़ रुपये का मुनाफा, अनुमान से अधिक शानदार रहे नतीजे

TCS Q1 Results: देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के लिए वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही अनुमान से बेहतर रही। टीसीएस को जून 2024 तिमाही में 12040 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हासिल हुआ। इस दौरान कंपनी को 62.613 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ। कंपनी के नतीजे मार्केट के अनुमान से शानदार रहे

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 11, 2024 पर 4:46 PM
TCS Q1 Results: जून तिमाही में 12040 करोड़ रुपये का मुनाफा, अनुमान से अधिक शानदार रहे नतीजे

TCS Q1 Results: देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के लिए वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही अनुमान से बेहतर रही। टीसीएस को जून 2024 तिमाही में 12040 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हासिल हुआ। इस दौरान कंपनी को 62,613 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ। कंपनी के नतीजे मार्केट के अनुमान से शानदार रहे। मनीकंट्रोल के सर्वे में टीसीएस को 11,999 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट और 62.190 करोड़ रुपये के रेवेन्यू का अनुमान लगाया गया था। टाटा ग्रुप की इस आईटी कंपनी ने 10 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है।

TCS Q1 Results की खास बातें

जून तिमाही में टीसीएस का कंसालिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 8.72 फीसदी उछलकर 12,040 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 5.44 फीसदी उछलकर 62,613 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि तिमाही आधार पर इसके नतीजे मिले-जुले रहे क्योंकि मार्च 2024 तिमाही में इसे 12,434 करोड़ रुपये का मुनाफा और 61,237 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ था। कंपनी ने इस वित्त वर्ष के पहले अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान कर दिया है। शेयरहोल्डर्स को यह 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 10 रुपये का डिविडेंड बांटेगी। इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट भी फिक्स हो गया है और यह 20 जुलाई 2024 है। एलिजिबिल शेयरहोल्डर्स के खाते में इसे 5 अगस्त 2024 तक भेज दिया जाएगा।

नतीजे के पहले शेयरों में दिखा बिकवाली का दबाव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें