Get App

TCS Q2 Results preview : TCS Q2 नतीजों पर छंटनी मुआवजे का एकमुश्त असर संभव, BFSI और HI-TECH सेगमेंट में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद

TCS Q2 Results : ICICI डायरेक्ट का कहना है कि दूसरी तिमाही में TCS की कॉन्सटेंट करेंसी आय में तिमाही आधार पर 1.2% की ग्रोथ देखने को मिल सकती है। वहीं, MOSL का कहना है कि दूसरी तिमाही में TCS की कॉन्सटेंट करेंसी आय में तिमाही आधार पर 1% की ग्रोथ देखने को मिल सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 08, 2025 पर 6:53 PM
TCS Q2 Results preview : TCS Q2 नतीजों पर छंटनी मुआवजे का एकमुश्त असर संभव, BFSI और HI-TECH सेगमेंट में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद
TCS Results preview : टीसीएस के दूसरी तिमाही के नतीजों पर छंटनी मुआवजे का एकमुश्त असर संभव है। ब्रोकरेजेज ने रिपोर्ट्स में अभी छंटनी मुआवजे को शामिल नहीं किया है

TCS Q2 Results preview : बाजार की नजर कल आने वाले TCS के नतीजों पर है। कैसे हो सकते हैं कंपनी के नतीजे, इस पर बात करते हुए सीएनबीस -आवाज़ के आशीष वर्मा ने कहा कि IT सेक्टर के लिए Q2 कमजोर रह सकता है। Q1 के मुकाबले Q2 में कोई खास सुधार नहीं होने की संभावना है। लेकि कोई बड़ा झटका लगने की भी आशंका नहीं हैं।

TCS: Q2 नतीजों की टाइमलाइन

कल 03:30 PM के बाद कंपनी के नतीजे आएंगे। जबकि, 07:00 PM पर इसकी कॉन्फ्रेंस कॉल होगी। 05:30 PM पर कंपनी की प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी थी। लेकिन अब खबर आ रही है कि कल सर रतन टाटा की पुण्यतिथि होने के चलते कंपनी ने प्रेस कॉन्फेंस रद्द कर दी है। हालांकि एनालिस्ट कॉल समय पर होगी।

CS Q2: CC आय अनुमान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें