TCS Q2 Results preview : बाजार की नजर कल आने वाले TCS के नतीजों पर है। कैसे हो सकते हैं कंपनी के नतीजे, इस पर बात करते हुए सीएनबीस -आवाज़ के आशीष वर्मा ने कहा कि IT सेक्टर के लिए Q2 कमजोर रह सकता है। Q1 के मुकाबले Q2 में कोई खास सुधार नहीं होने की संभावना है। लेकि कोई बड़ा झटका लगने की भी आशंका नहीं हैं।