टीसीएस ने बड़ा निवेश करने का प्लान बनाया है। कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने पर यह निवेश करेगी। कंपनी कई एआई और सॉवरेन डेटा सेंटर्स बनाने जा रही है। इनके जरिए कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर और टेक्नोलॉजी एनेबल्ड सर्विसेज ऑफर करेगी। टीसीएस ने 9 अक्टूबर को इस बारे में स्टॉक एक्सचेंजों को बताया। कपनी ने 9 अक्टूबर को सितंबर तिमाही के नतीजों का भी ऐलान किया।