Get App

TCS भारत में कई AI और सॉवरेन डेटा सेंटर्स बनाएगी, इसके लिए नई सब्सिडियरी बनाने का प्लान

टीसीएस के बोर्ड ने इस नए ऑफरिंग के लिए अलग कंपनी बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह इंडिया में कंपनी की सब्सिडियरी होगी। कंपनी ने 9 अक्टूबर को बताया कि नया बिजनेस एंटिटी वर्ल्ड क्लास एआई इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने पर काम कर रही है। इसमें 1 GW क्षमता AI डेटा सेंटर शामिल होगा, जो इंडिया में होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 09, 2025 पर 10:02 PM
TCS भारत में कई AI और सॉवरेन डेटा सेंटर्स बनाएगी, इसके लिए नई सब्सिडियरी बनाने का प्लान
टीसीएस के सीनियर एग्जिक्यूटिव अमित कपूर इस यूनिट के ग्लोबल हेड होंगे। उनका पोस्ट चीफ एआई एंड सर्विसेज ट्रांसफॉर्मेशन अफसर का होगा।

टीसीएस ने बड़ा निवेश करने का प्लान बनाया है। कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने पर यह निवेश करेगी। कंपनी कई एआई और सॉवरेन डेटा सेंटर्स बनाने जा रही है। इनके जरिए कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर और टेक्नोलॉजी एनेबल्ड सर्विसेज ऑफर करेगी। टीसीएस ने 9 अक्टूबर को इस बारे में स्टॉक एक्सचेंजों को बताया। कपनी ने 9 अक्टूबर को सितंबर तिमाही के नतीजों का भी ऐलान किया।

बोर्ड नई कंपनी बनाने के प्रस्ताव को एप्रूव कर चुका है

TCS के बोर्ड ने इस नए ऑफरिंग के लिए अलग कंपनी बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह इंडिया में कंपनी की सब्सिडियरी होगी। कंपनी ने 9 अक्टूबर को बताया कि नया बिजनेस एंटिटी वर्ल्ड क्लास एआई इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने पर काम कर रही है। इसमें 1 GW क्षमता AI डेटा सेंटर शामिल होगा, जो इंडिया में होगा।

सबसे बड़ी एआई आधारित टेक्नोलॉजी सर्विस कंपनी बनेगी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें