Tech Mahindra Shares: कमजोर मार्केट में भी शेयरों ने पकड़ी स्पीड, पहुंचा एक साल के हाई पर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस

Tech Mahindra Share Price: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टेक महिंद्रा आज कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी 4 फीसदी से अधिक उछल गए। उछलकर यह एक साल के हाई पर पहुंच गया। इसके शेयरों की यह तेजी सितंबर तिमाही के शानदार नतीजे के चलते आई। घरेलू ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ने इसका टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिया है

अपडेटेड Oct 21, 2024 पर 4:23 PM
Story continues below Advertisement
Tech Mahindra का रेवेन्यू सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 3.5 फीसदी उछलकर 13,313 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट 153.1 करोड़ फीसदी उछलकर 1,250 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। नेट प्रॉफिट 5.60 फीसदी उछलकर 9.4 फीसदी पर पहुंच गया।

Tech Mahindra Share Price: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टेक महिंद्रा आज कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी 4 फीसदी से अधिक उछल गए। उछलकर यह एक साल के हाई पर पहुंच गया। इसके शेयरों की यह तेजी सितंबर तिमाही के शानदार नतीजे के चलते आई। घरेलू ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ने इसका टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिया है। अब शेयरों की बात करें तो सितंबर तिमाही के शानदार नतीजे के दम पर इंट्रा-डे में यह 4.34 फीसदी उछलकर BSE पर एक साल के हाई 1761.30 रुपये पर पहुंच गया। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया और मुनाफावसूली की जिससे भाव नरम पड़े। हालांकि यह ग्रीन जोन में बना रहा। दिन के आखिरी में यह 0.78 फीसदी की बढ़त के साथ 1701.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। पिछले साल 26 अक्टूबर 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 1,089.00 रुपये पर था।

Tech Mahindra के लिए कैसी रही सितंबर तिमाही?

आईटी सर्विसेज कंपनी टेक महिंद्रा का रेवेन्यू सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 3.5 फीसदी उछलकर 13,313 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट 153.1 करोड़ फीसदी उछलकर 1,250 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। नेट प्रॉफिट 5.60 फीसदी उछलकर 9.4 फीसदी पर पहुंच गया। हालांकि कम्युनिकेशंस वर्टिकल का रेवेन्यू 1.7 फीसदी गिर गया और BFSI (बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस) 4.5 फीसदी बढ़ा। महिंद्रा ग्रुप की इस कंपनी ने 15 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है जिसकी रिकॉर्ड जेट 1 नवंबर फिक्स की गई है।


क्या है ब्रोकरेज का रुझान?

एक्सिस सिक्योरियीज ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 1685 रुपये से बढ़ाकर 1850 रुपये कर दिया। ब्रोकरेज की रिपोर्ट के मुताबिक टोटल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू (TCV) सितंबर तिमाही में दमदार रही जिसे कम्यूनिकेशन और एंटरप्राइज सेगमेंट में अहम सौदे हासिल करने से सपोर्ट मिला। मैनेजमेंट को भरोसा है कि मीडियम टर्म में मांग मजबूत बनी रहेगी और इसे पहले की तिमाहियों में सौदों से सपोर्ट मिला। मार्जिन में आगे भी सुधार के आसार दिख रहे हैं। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि मार्जिन निचले स्तर तक आ चुका है और अब अगली दो तिमाहियों में यहां से ऊपर ही यह जाएगा।

Groww Result: रेवेन्यू डबल फिर भी इस कारण घाटे में, Zerodha से इतनी पीछे है ग्रो

RBL Bank Shares: कमजोर तिमाही ने की शेयरों की करारी पिटाई, 14% से अधिक टूटकर आए एक साल के निचरे स्तर पर

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।