Get App

Technical View: जब तक निफ्टी 24,500 के ऊपर टिका है तब तक रहेगा तेजी का रुझान, बैंक निफ्टी में 53,300 का लेवल अहम

Nifty पर राय देते हुए एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी ने कहा कि निफ्टी की निकट अवधि की तेजी की स्थिति बरकरार रह सकती है। मौजूदा कंसोलिडेशन या मामूली गिरावट जल्द ही पूरी होने की संभावना है। बाजार में निचले स्तर से लगातार उछाल दिख सकता है। इसमें अगला ओवरहेड रेजिस्टेंस 24,850-24,900 के स्तर के आसपास है। जबकि तत्काल सपोर्ट 24,500 पर है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Dec 10, 2024 पर 5:53 PM
Technical View: जब तक निफ्टी 24,500 के ऊपर टिका है तब तक रहेगा तेजी का रुझान, बैंक निफ्टी में 53,300 का लेवल अहम
Bank Nifty पर राय देते हुए Motilal Oswal के चंदन तापड़िया ने कहा कि बैंकिंग इंडेक्स को 54,000 की ओर बढ़ने के लिए 53,300 के जोन से ऊपर बने रहने की जरूरत है

Technical View: आज निफ्टी 50 के लिए एक और रेंजबाउंड और वोलैटाइल सत्र रहा। बेंचमार्क इंडेक्स 10 दिसंबर को निगेटिव नोट के साथ सपाट बंद हुआ। इससे लगातार तीसरे दिन गिरावट जारी रही। इंडेक्स में लोअर हाई-लोअर लो फॉर्मेशन बना लेकिन इंडेक्स 24,500 पर सपोर्ट और 24,700 पर रेजिस्टेंस के बीच कारोबार करता रहा। इसके बाद अगला रेजिस्टेंस 24,800 पर नजर आया। एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऊपर नीचे दोनों तरफ इस रेंज से ब्रेकआउट आने पर बाजार को आगे की दिशा मिल सकती है। 24,500 समर्थन स्तर के नीचे, 24,300 देखने लायक अगला स्तर होगा। अगर इंडेक्स 24,800 से ऊपर चला जाता है, तो इसमें 25,000 के लेवल से इंकार नहीं किया जा सकता है।

निफ्टी 24,653 पर खुला और सुबह 24,678 के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया। दोपहर में कुछ मुनाफावसूली हुई, जिससे इंडेक्स 24,500 तक पहुंच गया। हालांकि बाद के कारोबार में इसमें 100 अंकों की रिकवरी देखने को मिली। यह 9 अंक गिरकर 24,610 पर बंद हुआ। इंडेक्स ने एक लॉन्ग लोअर शैडो के साथ एक बेयरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। ये पैटर्न डेली चार्ट पर एक बुलिश हैमर प्रकार के पैटर्न जैसा दिखता है। ये पैटर्न निचले स्तरों पर खरीदारी के आकर्षण का संकेत देता है। इसलिए, एक्सपर्ट्स ने "गिरावट पर खरीदारी" की रणनीति अपनाने की सलाह दी।

बुधवार 11 दिसंबर को कैसी रह सकती है Nifty की चाल

आमतौर पर, उचित गिरावट के बाद एक बुलिश हैमर फॉर्मेशन ऊपर की तरफ एक ट्रेंड रिवर्सल का संकेत देता है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी के अनुसार, निफ्टी की निकट अवधि की तेजी की स्थिति बरकरार रह सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें