Technical View: आज निफ्टी 50 के लिए एक और रेंजबाउंड और वोलैटाइल सत्र रहा। बेंचमार्क इंडेक्स 10 दिसंबर को निगेटिव नोट के साथ सपाट बंद हुआ। इससे लगातार तीसरे दिन गिरावट जारी रही। इंडेक्स में लोअर हाई-लोअर लो फॉर्मेशन बना लेकिन इंडेक्स 24,500 पर सपोर्ट और 24,700 पर रेजिस्टेंस के बीच कारोबार करता रहा। इसके बाद अगला रेजिस्टेंस 24,800 पर नजर आया। एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऊपर नीचे दोनों तरफ इस रेंज से ब्रेकआउट आने पर बाजार को आगे की दिशा मिल सकती है। 24,500 समर्थन स्तर के नीचे, 24,300 देखने लायक अगला स्तर होगा। अगर इंडेक्स 24,800 से ऊपर चला जाता है, तो इसमें 25,000 के लेवल से इंकार नहीं किया जा सकता है।
