Technical View: गुरुवार 15 मई को वीकली F&O एक्सपायरी सत्र के दूसरे भाग में बुल्स ने मजबूत प्रदर्शन किया। इससे बेंचमार्क निफ्टी 50 इंडेक्स पिछले सात महीनों में पहली बार 25,000 से ऊपर चला गया। इस उछाल का श्रेय ग्लोबल सेंटीमेंट्स में सुधार, आगामी जून नीति बैठक में RBI द्वारा एक और दर कटौती की बढ़ती उम्मीदों और लगातार गिरती मुद्रास्फीति को दिया गया। टेक्निकल इंडिकेटर और भी पॉजिटिव हो गए। इसमें हायर हाई और हायर लो फॉर्मेशन बना। इसलिए, एक्सपर्ट्स के अनुसार निफ्टी 25,300 के अगले लक्ष्य की ओर बढ़ने की संभावना है। इसके ऊपर, 25,500-25,700 रेंज अगले स्तर पर नजर रखने के लिए होगी। हालांकि इसमें सपोर्ट 24,500 पर नजर आ रहा है। ये लेवल गुरुवार के कैंडल का निचला स्तर है।